Top Recommended Stories

UP Assembly Election 2022: सपा ने दिया टिकट-कोर्ट ने दी अनुमति, जेल से ही नामांकन दाखिल करेंगे आजम खान

समाजवादी पार्टी से सांसद और जेल में बंद आजम खान को कोर्ट ने विधानसभा चुनाव के लिए नामांकन भरने की अनुमति दे दी है. अनुमति मिलने के बाद आजम खान जेल से ही अपना नामांकन दाखिल करेंगे.

Published: January 26, 2022 1:17 PM IST

By Kajal Kumari

Samajwadi Party MP Azam Khan

UP Assembly Election 2022: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के पहले चरण का मतदान 10 फरवरी को होनेवाला है. इसे लेकर तमाम राजनीतिक दल अब अपनी तैयारियों को अंतिम रूप देने में जुटे हैं. कौन कहां से चुनाव लड़ेगा, इसकी लिस्ट जारी की जा रही है. वहीं अखिलेश यादव की समाजवादी पार्टी ने सांसद आजम खान (Azam Khan) को रामपुर (Rampur) के स्वार विधानसभा सीट से चुनावी मैदान में उतारा है. आजम खान को कोर्ट से अनुमति मिल गई है कि वो अपने नामांकन का पर्चा जेल से ही दाखिल कर सकेंगे. एमपी-एमएलए कोर्ट ने आजम खान को जेल से ही पर्चा दाखिल करने की अनुमति दे दी है और कोर्ट का आदेश फैक्स के जरिए जेल प्रशासन को भेज दिया गया है.

Also Read:

आजम खान ने कोर्ट में दी थी अर्जी, हुई मंजूर

आजम खान सपा के टिकट से चुनाव लड़ेगे और चुनाव लड़ने के लिए उन्होंने अपने वकील के द्वारा नामांकन की अनुमति के लिए कोर्ट में  अर्जी दाखिल की थी, जिसके बाद कोर्ट ने अब उन्हें जेल से ही नामांकन की अनुमति दे दी है. अब आजम खान सीतापुर जेल से ही अपनी उम्मीदवारी की नामांकन की प्रक्रिया पूरी करेंगे. बता दें कि रामपुर में दूसरे चरण में वोटिंग होनी है और 28 जनवरी नामांकन की आखिरी तारीख है. आजम फिलहाल रामपुर से सांसद हैं और वह फरवरी 2020 से जेल में बंद हैं. उनके खिलाफ करीब 100 आपराधिक मामले दर्ज हैं.

आजम खान के बेटे और पत्नी भी रहे थे जेल में

आजम के अलावा उनके बेटे अब्दुल्ला आजम खान और पत्नी तजीन फातिमा भी लंबे अरसे तक जेल में रहे थे. फिलहाल दोनों जमानत पर हैं. बता दें कि रामपुर से आज़म खान की पत्नी तंज़ीन फातिमा सपा से विधायक चुनी गई थीं. अब्दुल्ला आज़म खान भी स्वार से सपा से विधायक  चुने गए थे, लेकिन फर्जी जन्म प्रमाणपत्र के मामले में उनकी विधायकी रद्द हो गई थी. इसी फर्जीवाड़े में तीनों को जेल भी हुई थी. इस मामले में तंज़ीन फातिमा और अब्दुल्ला को तो ज़मानत मिल गई है, लेकिन आज़म खान अभी भी सीतापुर जेल में बंद हैं. ज़मानत न मिलने की सूरत में वे जेल में रहते हुए ही रामपुर से सपा से चुनाव लड़ेंगे.

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें देश की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

Published Date: January 26, 2022 1:17 PM IST