
UP Assembly Election 2022: भीम आर्मी प्रमुख चंद्रशेखर ने कहा-सीएम योगी से भिड़ूंगा, शाम में धमाका करुंगा
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव से पहले पार्टियों के बीच जोड़-तोड़ जारी है. भीम आर्मी प्रमुख चंद्रशेखर ने आज प्रेस कांफ्रेंस की जिसमे उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी अकेले ही चुनाव लड़ेगी और वो खुद सीएम योगी से गोरखनाथ सीट से लड़ेंगे. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि, शाम में धमाका करुंगा.

UP Assembly Election 2022: समाजवादी पार्टी से बात नहीं बनी और फिर कांग्रेस से भी भीम आर्मी के प्रमुख चंद्रशेखर आजाद को कोई खास तवज्जो नहीं मिलती दिख रही है. जिसके बाद चंद्रशेखर आजाद ने आज प्रेस कांफ्रेंस में ऐलान किया है कि उनकी भीम आर्मी उत्तर प्रदेश में अकेले चुनाव लड़ेगी. सपा से झटका मिलने के बाद चंद्रशेखर ने यह फैसला लिया है. कांग्रेस से गठबंधन के सवाल पर चंद्रशेखर ने कहा कि शाम तक वह चौंकाने वाली खबर सुना सकते हैं. चंद्रशेखर ने भारतीय समाज पार्टी के उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी की. साथ ही यह भी कहा कि अगर पार्टी ने तय किया तो वह गोरखपुर सीट से यूपी के सीएम योगी के खिलाफ चुनाव लड़ेंगे.
Also Read:
आज के प्रेस कांफ्रेंस में भी चंद्रशेखर आजाद ने अखिलेश यादव पर आरोप लगाए और कहा गया कि उनकी तरफ से पहले 25 सीट का वादा किया गया था. चंद्रशेखर बोले कि उन्हें विधायक और मंत्री पद का ऑफर मिला था जिसे उन्होंने नकार दिया है, अब अगर सपा उनको 100 सीट भी देगी तो भी वह अब उनके साथ नहीं जाएंगे.
चंद्रशेखर ने कहा कि वह बीजेपी को रोकने के लिए चुनाव के बाद भी पार्टियों की मदद करेंगे. बताया गया कि आजाद समाज पार्टी ने मायावती से भी गठबंधन की कोशिश की थी. लेकिन उधर से कोई जवाब नहीं आया. चंद्रशेखर ने करीब 33-34 सीटों के नाम बताए जिसमें मथियाबाद, बलिया, मुबारकपुर, हस्तिनापुर, जलेसर, खुरजा, मेरठ केंट, जयसिंहपुर आदि सीटें शामिल थीं. उन्होंने कहा कि यह वह सूची है जिनपर पहले हमें लड़ाने की बात हुई, लेकिन बाद में छल हुआ.
बता दें कि यूपी चुनाव के लिए चंद्रशेखर सपा प्रमुख अखिलेश यादव से दो बार मिले थे. दोनों के बीच गठबंधन पर बात हुई थी. लेकिन बाद में बात नहीं बनी. चंद्रशेखर ने आरोप लगाया था कि अखिलेश को दलित वोट चाहिए लेकिन दलित नेता नहीं चाहिए.
वहीं, अखिलेश के सहयोगी सुभासपा अध्यक्ष ओपी राजभर का बयान भी आया था. उन्होंने कहा था कि वह चंद्रशेखर को कहीं नहीं जाने देंगे और सीट बंटवारे पर अखिलेश से बात करेंगे. उन्होंने यह भी कहा कि जरूरत पड़ी तो वह चंद्रशेखर को अपने कोटे से सीट देंगे.
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें देश की और अन्य ताजा-तरीन खबरें