Top Recommended Stories

UP Assembly Election 2022: भाजपा विधायक महेश त्रिवेदी के बिगड़े बोल-लाठी-चप्पल से मारना, बस गोली मत मारना, Video Viral

Video Viral: भाजपा विधायक महेश त्रिवेदी के विवादित बयान का एक वीडियो वायरल हो रहा है जो उन्होंने विधानसभा चुनाव के लिए नामांकन के बाद दिया है. वीडियो में वे विपक्ष के बारे में कहते नजर आ रहे हैं-जूते-चप्पल से मारना, बस गोली मत मारना. देखिए वीडियो....

Published: January 28, 2022 11:56 AM IST

By Kajal Kumari

UP Assembly Election 2022: भाजपा विधायक महेश त्रिवेदी के बिगड़े बोल-लाठी-चप्पल से मारना, बस गोली मत मारना, Video Viral
bjp mla mahesh trivedi video viral

UP Assembly Election 2022: कानपुर के किदवई नगर विधानसभा सीट से बीजेपी विधायक महेश त्रिवेदी ने विवादित बयान दिया है जिसका वीडियो वायरल हो रहा है. विधायक महेश त्रिवेदी ने एक सभा को संबोधित करते हुए अपने प्रतिद्वंद्वियों के खिलाफ विवादित बयान देते हुए नजर आ रहे हैं जिसमें वे अपने समर्थकों से अराजकतावादियों को लाठियों, जूतों और चप्पलों से मारने की अपील करते नजर आ रहे हैं और उनका ये बयान कैमरे में कैद हो गया है. अपन बयान को उन्होंने दो-दो बार दोहराया है, लेकिन अपने समर्थकों से उन्हें गोली न मारने के लिए कहा है.

Also Read:

वायरल हो रहे वीडियो की शुरूआत में विधायक कहते सुनाई दे रहे हैं, कि इस बार जो लोग अराजकतावादी हैं, जो एकतरफा बात करते हैं और सत्ता का दुरुपयोग करते हैं, उन्हें लाठी, चप्पल से मारना, लेकिन गोली नहीं मारनी है. बाद बाकी जो होगा वो देखा जायेगा. इसके बाद वीडियो के आखिरी हिस्से में उन्हें फिर से कहते सुना जा सकता है, “हमें विरोधियों को खत्म करने के लिए कदम उठाने चाहिए, खासकर कांग्रेस जो यहां है. आप चिंता न करें हम, हमारी सेना, विचारधारा, संगठन एक साथ हैं.”

यहां देखें भाजपा नेता के विवादित बोल का वीडियो-

वहीं जब महेश त्रिवेदी से इस बयान के बारे में पूछा गया तो उन्होंने बयान देने की बात स्वीकार करते हुए और वीडियो को अपना बताते हुए कहा कि अगर हमारे कार्यकर्ता अराजकतावादियों को सबक सिखाने के लिए खड़े होते हैं, जो पक्षपात में विश्वास रखते हैं और मतदाताओं में डर पैदा करते हैं, तो हम उनके साथ हैं और यही मैंने कहा है.

उन्होंने आगे कहा कि वह कभी पीछे नहीं हटते और कहा कि अगर हमारे समर्थक उपद्रवियों को ठीक करने के लिए लाठी, चप्पल और जूते का इस्तेमाल करते हैं, तो हम अपने कार्यकर्ताओं के लिए लड़ेंगे और मरेंगे. बता दें कि नामांकन प्रक्रिया शुरू होने के एक दिन बाद का यह वीडियो वायरल हो रहा है. सभा में मौजूद समर्थकों में से एक ने इसे सोशल मीडिया पर लाइव स्ट्रीम किया था.

वहीं, त्रिवेदी के बयान पर तंज कसते हुए समाजवादी पार्टी ने ट्वीट किया, “यह बीजेपी का असली चेहरा और चरित्र है. चुनाव आयोग को विधायक के वायरल वीडियो के खिलाफ तुरंत कार्रवाई करनी चाहिए.”इस बीच, जिला मजिस्ट्रेट कानपुर नेहा शर्मा ने कहा, “प्रशासन ने वीडियो पर ध्यान दिया है और हम इसकी सामग्री की जांच कर रहे हैं और उल्लंघन पाए जाने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी.”

इनपुट-आईएएनएस

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें देश की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

By clicking “Accept All Cookies”, you agree to the storing of cookies on your device to enhance site navigation, analyze site usage, and assist in our marketing efforts Cookies Policy.