
BJP Candidates List: बीजेपी ने प्रत्याशियों की नई लिस्ट जारी की, कांग्रेस से आईं अदिति सिंह और पूर्व IPS असीम अरुण को टिकट
Second List of BJP Candidates: भारतीय जनता पार्टी ने उत्तर प्रदेश चुनाव (Uttar Pradesh Chunav) के लिए प्रत्याशियों की दूसरी सूची जारी कर दी है. दूसरी सूची में 85 उम्मीदवारों के नाम हैं, जिन्हें चुनाव के लिए टिकट मिला है.

UP Assembly Election 2022: भारतीय जनता पार्टी ने उत्तर प्रदेश चुनाव (Uttar Pradesh Chunav) के लिए प्रत्याशियों की दूसरी सूची (Second List of BJP Candidates) जारी कर दी है. दूसरी सूची में 85 उम्मीदवारों के नाम हैं, जिन्हें चुनाव के लिए टिकट मिला है. इसके साथ ही कुछ दिन पहले ही कांग्रेस (Congress) से इस्तीफ़ा देने वालीं अदिति सिंह (Aditi Singh) को रायबरेली से टिकट दिया गया है. हालाँकि अदिति सिंह काफी समय से कांग्रेस और आलाकमान की आलोचना करती रही हैं. और उन्हें पहले ही बागी के तौर पर देखा रहा था. पिछले चुनाव में वह कांग्रेस के टिकट पर रायबरेली से ही जीती थीं. रायबरेली सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) का संसदीय क्षेत्र है. अदिति सिंह को रायबरेली से ही टिकट मिला है.
Also Read:
इसके साथ ही बीजेपी ने पूर्व आईपीएस असीम अरुण (Aseem Arun) को भी प्रत्याशी बनाया है. कुछ दिन पहले ही असीम अरुण ने नौकरी से वीआरएस ले लिया था. असीम अरुण कानपुर के पुलिस कमिश्नर थे. असीम अरुण को आरक्षित सीट कन्नौज से टिकट मिला था.
BJP releases its second list of candidates for the upcoming #UttarPradeshElections
Aditi Singh, who recently quit Congress to join BJP, to contest from Rae Bareli (1/2) pic.twitter.com/xQE51vy6v2 — ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) January 21, 2022
सिरसागंज से हरिओम यादव को टिकट मिला है. हरिओम यादव मुलायम सिंह यादव परिवार के हैं, जिन्होंने हाल ही में बीजेपी ज्वाइन की थी. इससे पहले बीजेपी पहली सूची जारी कर चुकी है. उत्तर प्रदेश में 10 फरवरी से चुनाव हैं. सात चरणों में मतदान होंगे, जबकि मतगणना 10 मार्च को होगी.
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें देश की और अन्य ताजा-तरीन खबरें