
UP Assembly Election 2022: BSP ने दूसरे चरण के 51 उम्मीदवार की लिस्ट जारी की
UP Assembly Election 2022: उत्तर प्रदेश में दूसरे चरण के चुनाव के लिए BSP ने शनिवार को 51 सीटों पर अपने उम्मीदवारों का एलान कर दिया.

UP Assembly Election 2022: उत्तर प्रदेश में दूसरे चरण के चुनाव के लिए BSP ने शनिवार को 51 सीटों पर अपने उम्मीदवारों का एलान कर दिया. नामों का ऐलान करते हुए बीएसपी प्रमुख मायावती ने कहा कि इस बार हमारा चुनावी नारा होगा ‘हर पोलिंग बूथ को जिताना है BSP को सत्ता में लाना है’. उन्होंने कहा कि मुझे उम्मीद है कि पार्टी कार्यकर्ता कड़ी मेहनत करेंगे और 2007 की तरह बसपा सरकार बनाएंगे. इस लिस्ट में सहारनपुर के लिए 7, बिजनौर के लिए 8, मुरादाबाद के लिए 5, सभल जिले के लिए चार, रामपुर जिले के लिए 5, अमरोहा के लिए चार, बंदायू और बरेली के लिए 6 और शाहजहांपुर के लिए 5 प्रत्याशियों के नाम है.
Also Read:
- मायावती ने राहुल गांधी की सदस्यता के मुद्दे पर कांग्रेस-बीजेपी को दी नसीहत, एक-दूसरे के प्रति द्वेष से देश का नहीं होगा भला, यह दुर्भाग्यपूर्ण...
- मायावती ने कहा- बीजेपी, सपा, कांग्रेस घोर जातिवादी और आरक्षण विरोधी, जनता देख रही कौन किसकी 'बी' टीम
- भाजपा के वोटों में सेंध लगाने के लिए सपा, बसपा खेल सकती हैं जातिगत जनगणना का कार्ड
इससे दो दिनों पहले बीएसपी सुप्रीमो मायावती ने चुनाव के पहले चरण के लिए शेष पांच सीटों के उम्मीदवारों का ऐलान किया. इसके अलावा सात सीटों पर प्रत्याशी भी बदले थे.
बसपा अपने कॉडर के साथ ही सोशल इंजीनियरिंग फार्मूला भी अपना रही है इसके तहत दलितों के साथ ही ब्राह्मण, मुस्लिम, पिछड़े वोट बैंक पर अच्छा खासा ध्यान दिया जा रहा है. बसपा को 2007 में 30.43 प्रतिशत वोट मिले थे और 206 सीटों पर विजयश्री हासिल हुई. बसपा अध्यक्ष मायावती ने साल 2007 में सोशल इंजीनियरिंग के अंतर्गत 139 सीटों पर सवर्ण उम्मीदवारों को टिकट प्रदान किया था, तब बसपा ने 114 पिछड़ों व अतिपिछड़ों, 61 मुस्लिम व 89 दलित को टिकट दिया था। सवर्णो में सबसे अधिक 86 ब्राह्मण प्रत्याशी बनाए गए थे और इसके अलावा 36 क्षत्रिय व 15 अन्य सवर्ण उम्मीदवार चुनावी जंग में उतारे थे.
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें उत्तर प्रदेश समाचार की और अन्य ताजा-तरीन खबरें