
UP Assembly Election 2022: तारीख 10 फरवरी-योगी के नौ मंत्री, पहले चरण के चुनाव में इनके भाग्य का होगा फैसला, जानिए
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के पहले चरण का मतदान 10 फरवरी को होनेवाला है. इस दिन राज्य की जनता योगी सरकार के नौ मंत्रियों के भाग्य का फैसला करेगी. पहले चरण के चुनाव में किन नौ मंत्रियों के भाग्य का होगा फैसला, जानिए...

UP Assembly Election 2022: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के पहले चरण का मतदान 10 फरवरी को होनेवाला है. इस चरण के लिए सभी राजनीतिक पार्टियां चुनावी तैयारी को अंतिम रूप देने में लगी हैं. पहले चरण के चुनाव में जनता योगी सरकार के नौ मंत्रियों के भाग्य का फैसला करेगी. ये सभी नौ मंत्री अलग- अलग क्षेत्रों से चुनाव मैदान में हैं, जिनके भाग्य का फैसला 10 फरवरी के दिन होना है. पहले चरण के मतदान के बाद यूपी में छह चरणों में मतदान होने वाला है. 10 फरवरी को होनेवाले मतदानमें भाजपा सरकार के इन वरिष्ठ नौ मंत्रियों ने पांच साल तक जनता के बीच क्या-क्या काम किया है, इसकी भी परीक्षा होगी और जनता तय करेगी.
Also Read:
- UP Budget 2023-24: उत्तर प्रदेश में वित्त वर्ष 2023-24 के लिए बजट पेश, किसानों, महिलाओं और युवाओं पर विशेष फोकस
- UP Politics: सीएम योगी बोले-'सनातन धर्म' भारत का 'राष्ट्रीय धर्म' है...कांग्रेस नेता का तंज-तो और सारे धर्म खत्म हो गए?
- यूपी वालों को लग सकता है बिजली बिल का तेज झटका, कंपनियों ने रेट बढ़ाने का दिया प्रस्ताव, जानिए कितना बढ़ेगा
मंत्री श्रीकांत शर्मा का भाग्य तय करेगी मथुरा की जनता
पहले चरण के चुनाव में योगी सरकार के ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा मथुरा शहर सीट से चुनाव लड़ेंगे, वो फिलहाल इसी सीट से विधायक हैं और इस बार फिर चुनाव मैदान में हैं. उन्होंने 2017 में कांग्रेस के कद्दावर नेता और कई बार के विधायक प्रदीप माथुर को हराया था. पिछले चुनाव में श्रीकांत शर्मा को 1 लाख 43 हजार 361 वोट मिले थे, जबकि दूसरे नंबर पर इस सीट से तीन बार के विधायक रहे कांग्रेस के प्रदीप माथुर को 42 हजार 200 वोट मिले थे. इस बार उनके कामकाज का लेखा-जोखा पर जनता मुहर लगाएगी. इस हॉट सीट पर सबकी निगाहें है.
गाजियाबाद सीट से योगी के मंत्री अतुल गर्ग हैं मैदान में
पहले चरण के मतदान में गाजियाबाद सीट से योगी कैबिनेट के मंत्री अतुल गर्ग चुनावी मैदान में हैं. 2017 के चुनाव में भाजपा के उम्मीदवार अतुल गर्ग के सामने बसपा से सुरेश बंसल थे. अतुल को 1 लाख 24 हजार 201 वोट मिले थे, जबकि बसपा के सुरेश बंसल 53696 वोट ही हो मिल सके थे. अतुल ने अपने प्रतिद्वंद्वी बंसल को 70505 वोट के अंतर से पटखनी दी थी.
यूपी के गन्ना मंत्री सुरेश राणा शामली में आजमा रहे हैं किस्मत
यूपी के गन्ना मंत्री सुरेश राणा शामली जिले के थाना भवन से भाजपा के उम्मीदवार है. इस सीट पर भाजपा उम्मीदवार सुरेश राणा 2012 में पहली बार जीत दर्ज करने में सफल हुए थे. उन्होंने रालोद के अशरफ अली खान को मात्र 265 वोटों से शकिस्त दी थी. इसके बाद हुए मुजफ्फरनगर दंगें में विधायक सुरेश राणा का नाम भी आया था और जिन्हें आरोपी भी बनाया गया था, लेकिन 2017 में हुए चुनाव में उन्हें जनता का समर्थन मिला और वह बसपा के अब्दुल वारिस खान को 16 हजार से अधिक वोटों के अंतर से हराया था.
संदीप सिंह हैं अतरौली सीट से उम्मीदवार
पूर्व मुख्यमंत्री दिवंगत कल्याण सिंह के पौत्र संदीप सिंह ने अतरौली विधानसभा सीट से नामांकन दाखिल किया है. अलीगढ़ जिले की अतरौली विधानसभा सीट पर पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह और उनके परिवार का दबदबा माना जाता है. 2017 के चुनाव में संदीप ने 50,000 से ज्यादा मतों से जीत दर्ज की थी. अब तक इस सीट पर कुल 11 बार कल्याण सिंह और उनके परिवार के सदस्य जीत दर्ज कर विधानसभा पहुंचे हैं.
छाता सीट से मंत्री चौधरी लक्ष्मी नारायण हैं उम्मीदवार
भाजपा सरकार में डेयरी व पशुपालन मंत्री चौधरी लक्ष्मी नारायण 1996 में कांग्रेस के टिकट पर छाता सीट से जीतकर विधानसभा पहुंचे थे, फिर 2007 में चौधरी लक्ष्मीनारायण बसपा के टिकट पर विधायक चुने गए थे और 2017 के विधानसभा चुनाव में इसी सीट पर भाजपा के चौधरी लक्ष्मी नारायण चुनाव जीतकर विधायक बने. वह बसपा सरकार में मंत्री भी रहे हैं. अलग-अलग पार्टियों से वह चार बार विधायक रह चुके हैं.
शिकारपुर सीट से योगी के वन एवं पर्यावरण मंत्री अनिल शर्मा हैं उम्मीदवार
बुलन्दशहर की शिकारपुर विधानसभा सीट को भाजपा का गढ़ माना जाता रहा है. इस सीट पर भाजपा ने पांच बार जीत दर्ज की है. इस सीट से वन एवं पर्यावरण मंत्री अनिल शर्मा बुलंदशहर जिले की शिकारपुर विधानसभा सीट से चुनाव मैदान में हैं. वर्ष 2017 के चुनाव में अनिल शर्मा वधिायक निर्वाचित हुए थे और उन्होंने बसपा के मुकुल उपाध्याय को 50 हजार से अधिक वोटों से शिकस्त दी थी.
मुजफ्फरनगर से मंत्री कपिलदेव अग्रवाल हैं मैदान में
योगी सरकार में मंत्री कपिलदेव अग्रवाल मुजफ्फरनगर सदर विधानसभा सीट से चुनाव मैदान में हैं. उन्होंने वर्ष 2017 में वह सपा के गौरव स्वरूप बंसल को 10704 वोटों से हराया था.
बाढ़ नियंत्रण राज्यमंत्री हस्तिनापुर से आजमा रहे हैं भाग्य
योगी कैबिनेट में बाढ़ नियंत्रण राज्यमंत्री दिनेश खटीक मेरठ जिले की हस्तिनापुर विधानसभा से मैदान में है. 2017 में पहली बार भाजपा की ओर से हस्तिनापुर विधानसभा से चुनाव लड़ा था. पहली ही बार में दिनेश खटीक ने बसपा प्रत्याशी योगेश वर्मा को पराजित कर जीत हासिल की. दिनेश खटीक शुरू से ही भाजपा में रहे हैं और संघ के कार्यकर्ता रहे हैं.
समाज कल्याण राज्यमंत्री डॉ. जीएस धर्मेश हैं आगरा से उम्मीदवार
भाजपा सरकार में समाज कल्याण राज्यमंत्री डॉ. जीएस धर्मेश सरकार के मंत्रीमंडल विस्तार में आगरा से छावनी सुरक्षित सीट से मंत्री बने थे. डॉ. जीएस धर्मेश ने 2017 के चुनाव में छावनी विधानसभा सीट से 45,000 वोटों से जीत दर्ज की थी. जबकि इसी सीट पर वह 2012 में करीब पांच हजार से अधिक वोटों से चुनाव हार गए थे.
इनपुट-आईएएनएस
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें देश की और अन्य ताजा-तरीन खबरें