Top Recommended Stories

UP Assembly Election 2022: भाजपा से मिली निराशा, जदयू ने कहा-अब यूपी में हम अपने दम पर लड़ेंगे चुनाव

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में गठबंधन पर कोई फैसला नहीं होने के बाद निराश जदयू ने अब कहा है कि हम अपने दम पर चुनाव लड़ेंगे. पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव केसी त्यागी ने कहा है कि हम नाराज नहीं हैं, लेकिन गठबंधन को लेकर किसी तरह की बात नहीं बनी है.

Updated: January 19, 2022 1:58 PM IST

By Kajal Kumari

bihar cm nitish kumar, hooch tragedy, bihar hooch tragedy, bihar liquor ban, bihar alcohol ban, bihar news, bihar assembly, bihar spurious liquor case, nitish kumar hindustani alcohol remark, nitish kumar liquor ban, bihar cm
Speaking at the Bihar Assembly over Hooch tragedy, Nitish Kumar said the state government cannot be made responsible for providing relief to people who died consuming spurious liquor.

UP Assembly Election 2022: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव को लेकर भाजपा से गठबंधन पर जदयू की बात नहीं बनी, जिसके बाद जनता दल यूनाइटेड ने घोषणा की है कि वह उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव अपने दम पर लड़ेगी. वहीं, चुनाव में भाजपा द्वारा उत्तर प्रदेश में सहयोगी के रूप में नामित नहीं किए जाने पर पार्टी ने निराशा व्यक्त की है. इस बारे में जदयू के राष्ट्रीय प्रवक्ता और महासचिव के.सी. त्यागी ने उत्तर प्रदेश चुनाव परिदृश्य में पार्टी के प्रवेश की घोषणा करने के लिए लखनऊ में कहा कि उनकी पार्टी यूपी में शासन के बिहार मॉडल को लागू करने के लिए तत्पर है, जो न्याय के साथ विकास के बारे में है.

Also Read:

हम नाराज नहीं हैं, निराश हैं-त्यागी

केसी त्यागी ने कहा कि हमारी पार्टी के सहयोगी आरसीपी सिंह ने अमित शाह, राजनाथ सिंह, जेपी नड्डा और यूपी विधानसभा चुनाव प्रभारी धर्मेंद्र प्रधान सहित भाजपा के शीर्ष नेताओं से बात की और किसी भी स्तर पर किसी ने भी हमारे साथ गठबंधन से इनकार नहीं किया. लेकिन जब भाजपा ने चुनाव के लिए अपने उम्मीदवारों सूची जारी की तो कहीं भी हमारी पार्टी का नाम नहीं था. इसके लिए हम नाराज नहीं हैं, लेकिन निराश हैं और अब हमने अपने दम पर चुनाव लड़ने का फैसला किया है.

हम एक-दूसरे को नुकसान नहीं पहुंचाएंगे

हालांकि, उन्होंने स्पष्ट किया कि बिहार का विकास और बिहार में हो रहे काम, बिहार में बना है जो साथ वो भाजपा के साथ उसके गठबंधन को कभी प्रभावित नहीं करेगा. इसके साथ ही त्यागी ने कहा कि जदयू उत्तर प्रदेश में भाजपा की संभावनाओं को नुकसान पहुंचाने के लिए कुछ भी नहीं करेगा और  हम उनसे भी यही उम्मीद करते हैं.

बिहार में हैं साथ-साथ

बता दें कि बिहार में एनडीए के गठबंधन की सरकार चल रही है और भाजपा और जदयू दोनों मिलकर बिहार के विकास के लिए प्रयासरत हैं. कभी-कभी दोनों के बीच विवाद की बातें आती रहती हैं. शराबबंदी को लेकर कभी-कभी दोनों पार्टियों का मत अलग-अलग दिखाई देता है. बावजूद इसके दोनों का गठबंधन मजबूत दिखता रहा है.

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें बिहार समाचार की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

Published Date: January 19, 2022 12:52 PM IST

Updated Date: January 19, 2022 1:58 PM IST