Top Recommended Stories

UP Assembly Election 2022: राजा भैया ने की योगी सरकार की तारीफ, बोले- पिछली सरकार की तुलना में कराया ज्यादा विकास

राजा भैया ने कहा कि पिछली सरकारों की तुलना में योगी सरकार सड़क और बिजली के मामले में राज्य में बेहतर है. उन्होंने न्यूज एजेंसी एएनआई से बातची करते हुए कहा कि वर्तमान की योगी सरकार पिछली सरकारों की तुलना में सड़क निर्माण, बिजली कनेक्शन, कैनाल निर्माण इत्यादि के मामले बेहतर साबित हुई है.

Updated: February 25, 2022 2:58 PM IST

By Avinash Rai

UP Assembly Election 2022: राजा भैया ने की योगी सरकार की तारीफ, बोले- पिछली सरकार की तुलना में कराया ज्यादा विकास
फाइल फोटो

UP Assembly Election 2022: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव (Assembly Election 2022) के मद्देनजर 5वे चरण का मतदान 27 फरवरी को आयोजित किया जाएगा. इस दौरान प्रयागराज, कुंडा समेत कई जिलों में वोटिंग की जाएगी. इस बीच कुंडा के विधायक व जनसत्ता दल लोकतांत्रिक के संस्थापक रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया (Raghuraj Pratap Singh aka Raja Bhaiya) ने योगी आदित्यनाथ की सरकार को पिछली सरकारों की तुलना में बेहतर बताया है. राजा भैया ने कहा कि पिछली सरकारों की तुलना में योगी सरकार सड़क और बिजली के मामले में राज्य में बेहतर है. उन्होंने न्यूज एजेंसी एएनआई से बातची करते हुए कहा कि वर्तमान की योगी सरकार पिछली सरकारों की तुलना में सड़क निर्माण, बिजली कनेक्शन, कैनाल निर्माण इत्यादि के मामले बेहतर साबित हुई है.

Also Read:

बता दें कि दो दशक बाद राजा भैया के ही कभी सहयोगी रहे गुलशन यादव को समाजवादी पार्टी ने कुंडा से अपना उम्मीदवार बनाया है. इस बाबत कुंडा विधानसभा सीट को लेकर कहा कि जिस तरह पिछली बार उनकी जमानत जब्त हो गई थी. इस बार भी वैसा ही होने वाला है. बता दें कि राजा भैया की जनसत्ता दल लोकतांत्रिक के 18 उम्मीदवार इस बार चुनावी मैदान में हैं. राजा भैया ने कहा कि जनसत्ता दल लोकतांत्रिक को मेरे कार्यकाल के 25 वर्ष पूरा होने के अवसर पर लोगों की मांग पर बनाया गया. हमारा लक्ष्य किसानों और छात्रों के हित में काम करना है.

भाजपा से कौन है उम्मीदवार
भारतीय जनता पार्टी की तरफ से कुंडा में सिंधुजा मिश्रा को चुनावी मैदान में उतारा गया है. सिंधुजा मिश्रा शिव प्रकार मिश्रा सेनानी की पत्नी हैं, जो बीएसपी की टिकट पर यादव के खिलाफ चुनाव लड़ थें. बता दें. कुंडा विधानसभा ( Kunda Assembly Seat) से बहुजना समाज पार्टी ने मोहम्मद फहीम को चुनावी मैदान में उतारा है. बता दे कि राज्य में कुल 7 चरणों में मतदान की प्रक्रिया को संपन्न कराया जाएगा. जिसमें पांचवे, छठवें और सातवें चरण के चुनाव क्रमश: 27 फरवरी, 3 और 7 मार्च को आयोजित किए जाएंगे.

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें देश की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

Published Date: February 25, 2022 11:56 AM IST

Updated Date: February 25, 2022 2:58 PM IST