
UP Election 2022: यूपी में पहले चरण का चुनाव प्रचार थमा, 58 सीटों के लिए 10 फरवरी को होगी वोटिंग
यूपी विधानसभा चुनाव के प्रथम चरण के लिए प्रचार का शोर थम गया, 11 जिलों की 58 सीटों पर चुनाव के लिए 10 फरवरी को प्रथम चरण की वोटिंग होगी

UP Election 2022: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव (UP Assembly Election 2022) के पहले चरण का चुनाव प्रचार (first phase campaigning) आज मंगलवार 5 बजे शाम को थम गया. इसके साथ ही सारी पार्टियों के के नेता उम्मीदवार, और उनके नेता समर्थक अब व्यक्तिगत रूप से मतदताओं को अपने पक्ष में जुट जाएंगे. अब पश्चिम यूपी के 11 जिलों की सभी 58 विधानसभा सीटों पर प्रचार थम गया है . दो दिन बाद अब यूपी विधानसभा चुनाव के प्रथम चरण के चुनाव लिए 10 फरवरी को वोटिंग होगी.
Also Read:
बता दें कि विधानसभा के प्रथम चरण में चुनाव के लिए सभी राजनीतिक दलों ने पूरी ताक झोंक रखी है. दरअसल, राज्य की सत्तारूढ़ बीजेपी, सपा-आरएलडी गठबंधन, बीएसपी, कांग्रेस जैसे दलों के बीच यहां मुकाबला है. हालाकि यहां सीधे टक्कर बीजेपी और सपा-आरएलडी गठबंधन के बीच नजर आ रहा है.
यूपी विधानसभा चुनाव के प्रथम चरण में कुल 623 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं. यूपी के पश्चिम क्षेत्र के 11 जिलों की 58 सीटों पर चुनाव के लिए सबसे पहले वोटिंग होगी. यूपी के प्रथम चरण में जिन जिलों में चुनाव होना हैं, वहां सबसे अधिक किसान आंदोलन से प्रभावित रहे हैं.
पहले चरण में 11 जिलों में 2.27 करोड़ मतदाता कर सकेंगेे वोटिंंग
उत्तर प्रदेश की जिन 58 सीट पर पहले चरण में मतदान होगा, उनमें से 9 सुरक्षित सीट हैं. मतदान 10 फरवरी को सुबह सात बजे शुरू होकर शाम छह बजे तक चलेगा. इस चरण में शामली, मुजफ्फरनगर, मेरठ, बागपत, गाजियाबाद, हापुड़, गौतम बुद्ध नगर, बुलंदशहर, अलीगढ़, मथुरा तथा आगरा जिलों की विभिन्न सीट के लिए मतदान होगा. इस दौरान करीब दो करोड़ 27 लाख मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकेंगे.
पहले चरण के चुनाव प्रचार और वोटिंग से जुड़ी खास बातें
– यूपी की 58 सीट पर पहले चरण में मतदान होगा, जिसमें करीब दो करोड़ 27 लाख मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकेंगे
– उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के पहले चरण के मतदान के लिए मंगलवार को शाम पांच बजे प्रचार समाप्त खत्म
– पहले चरण में प्रदेश के 11 जिलों की 58 सीट पर 10 फरवरी को मतदान होगा.
– चुनाव प्रचार के दौरान सभी राजनीतिक दलों ने अपनी पूरी ताकत लगाई
– कोविड-19 महामारी के मद्देनजर निर्वाचन आयोग द्वारा लगाई गईं पाबंदियों के कारण ज्यादातर चुनाव प्रचार वर्चुअल माध्यम से हुआ.
– प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भाजपा के चुनाव अभियान की अगुवाई की
– पीएम मोदी ने यूपी की ”डबल इंजन सरकार” की उपलब्धियों का विस्तार से जिक्र किया.
– चुनाव प्रचार में दौरान सपा-रालोद का गठबंधन बीजेपी के मुख्य निशाने पर रहा.
– पहले चरण के चुनाव प्रचार के दौरान पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कैराना से पलायन का मुद्दा भी हावी रहा.
– केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने इस मुद्दे को प्रमुखता से उठाया.
– मंत्री अमित शाह ने प्रचार के दौरान मथुरा में घर-घर जाकर प्रचार भी किया.
– सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव की अगुवाई में गठबंधन ने भी जमकर प्रचार किया.
– पहले चरण के चुनाव प्रचार के दौरान अखिलेश और रालोद अध्यक्ष जयंत चौधरी ने कई स्थानों पर संयुक्त रूप से संवाददाता सम्मेलन किए.
– समाजवादी पार्टी (सपा) और राष्ट्रीय लोक दल (रालोद) का चुनाव प्रचार मुख्यतः किसानों के मुद्दों के इर्द-गिर्द रहा
– सपा और आरएलडी सत्तारूढ़ भाजपा पर लगातार झूठ बोलने का आरोप लगाते रहे.
– बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की अध्यक्ष मायावती ने आगरा में रैली की और विभिन्न मुद्दों को लेकर सत्तारूढ़ भाजपा के साथ-साथ विपक्षी दलों पर भी हमला किया.
– कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाद्रा ने भी पहले चरण में मतदान वाले विभिन्न विधानसभा क्षेत्रों का दौरा किया और घर-घर जाकर वोट मांगे
यूपी विधानसभा चुनाव का प्रथम चरण की वोटिंग 10 फरवरी को कहां-कहां होंगे
प्रथम चरण में कैराना, थानाभवन, शामली, बुढ़ाना, चरथावल, पुरकाजी (अ.जा.), मुजफ्फरनगर, खतौली, मीरापुर, सिवालखास, सरधना, हस्तिनापुर (अ.जा.), किठौर, मेरठ कैंटोनमेंट, मेरठ, मेरठ दक्षिण, छपरौली, बड़ौत, बागपत, लोनी, मुरादनगर, साहिबाबाद, गाजियाबाद, मोदीनगर, धौलाना, हापुड़ (अ.जा), गढ़मुक्तेश्वर, नोएडा, दादरी, जेवर, सिकंदराबाद, स्याना, अनूपशहर, डिबाई, शिकारपुर, खुर्जा (अ.जा), खैर (अ.जा), बरौली, अतरौली, छर्रा, कोल, अलीगढ़, इगलास (अ.जा), छाता, मांट, गोवर्धन, मथुरा, बलदेव (अ.जा), एत्मादपुर, आगरा कैंटोनमेंट (अ.जा), आगरा दक्षिण, आगरा उत्तर, आगरा ग्रामीण (अ.जा), फतेहपुर सीकरी, खैरागढ़, फतेहाबाद, बाह सीटों पर चुनाव होगा.
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें देश की और अन्य ताजा-तरीन खबरें