
Janta ka Mood: बीजेपी आगे, सपा भी नहीं कमजोर, पूर्वांचल में कौन किस पर रहेगा भारी, जानिए
पूर्वांचल में 17 जिले आते हैं. पूर्वांचल में कुल 102 विधानसभा सीटें हैं. यहां सपा को फायदा होता दिख रहा है.

नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश सहित पांच राज्यों (उत्तराखंड, पंजाब, गोवा और मणिपुर) में चुनाव तारीखों की घोषणा हो चुकी है. इन सभी राज्यों में चुनाव की तैयारियां चल रही हैं. इन विधानसभा चुनावों को लेकर Zee News ने अब तक का सबसे बड़ा ओपिनियन पोल किया है. इसके तहत हम सोमवार 17 जनवरी को उत्तराखंड की ‘जनता का मूड‘ आपको दिखा चुके हैं. आज बारी है उत्तर प्रदेश की. आज जानेंगे यूपी की पब्लिक का मूड क्या है? जानेंगे यूपी की जनता किस पार्टी को सत्ता की चाबी सौंपने के मूड में है और किसे विपक्ष में बैठने का फैसला सुना सकती है. जानेंगे इस बार यूपी की जनता जाति और धर्म से की राजनीति से ऊपर उठकर वोट कर सकती है या नहीं. ‘जनता का मूड’ ओपिनियन पोल में हम आपके मन में उठने वाले ऐसे ही प्रश्नों का उत्तर जानने की कोशिश करेंगे. इस ओपिनियन पोल के लिए Zee News ने पांच राज्यों के करीब 10 लाख लोगों से राय ली है.
Also Read:
पूर्वांचल में क्या है जनता का मूड, कौन किस पर रहेगा भारी
पूर्वांचल में 17 जिले आते हैं. पूर्वांचल (UP Opinion Poll 2022 Zee News) में कुल 102 विधानसभा सीटें हैं. यहां बीजेपी 39 प्रतिशत वोट हासिल कर सकती है. समाजवादी पार्टी 36 प्रतिशत वोट मिल सकते हैं. कांग्रेस 8 प्रतिशत और बसपा 11 प्रतिशत वोट पा सकती है. पूर्वांचल में BSP के वोट में सेंध लगता दिख रहा है और यह समाजवादी पार्टी तथा भारतीय जनता पार्टी की तरफ जाता दिख रहा है. 2017 में बीजेपी को 35 फीसदी, सपा को 22, कांग्रेस को 5 फीसदी वोट प्रतिशत हासिल हुए थे.
बीजेपी को मिल सकती हैं इतनी सीटें, सपा को फायदा
पूर्वांचल में ओपिनियन पोल (UP Opinion Poll 2022) के मुताबिक – बीजेपी को यहां 53-59 सीट्स मिल सकती हैं. 39-45 सीटें समाजवादी पार्टी को मिल सकती हैं. कांग्रेस को एक से पांच सीटें मिल सकती हैं. बसपा को दो से 5 सीटें मिल सकती हैं. ओपिनियन पोल के मुताबिक पूर्वांचल में बीजेपी को नुकसान, सपा को फायदा होता दिख रहा है.
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें देश की और अन्य ताजा-तरीन खबरें