
Madhya UP Ki Janta Ka Mood: मध्य यूपी में सपा आगे रहेगी या बीजेपी, जनता ने बताई राय | Opinion poll
Zee News-Design Boxed के इस ओपिनियन पोल (UP Election 2022 Opinion Poll) के मुताबिक इस बार मध्य उत्तर प्रदेश (Madhya Uttar Pradesh Opinion Poll) में BJP को 47 से 49 सीटें, सपा को 16 से 20, कांग्रेस को 1से 2 सीट मिलने की उम्मीद है.

नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश सहित पांच राज्यों (उत्तराखंड, पंजाब, गोवा और मणिपुर) में चुनाव तारीखों की घोषणा हो चुकी है. इन सभी राज्यों में चुनाव की तैयारियां चल रही हैं. इन विधानसभा चुनावों को लेकर Zee News ने अब तक का सबसे बड़ा ओपिनियन पोल (Opinion poll 2022) किया है. इसके तहत हम सोमवार 17 जनवरी को उत्तराखंड की ‘जनता का मूड‘ आपको दिखा चुके हैं. आज बारी है उत्तर प्रदेश की. आज जानेंगे यूपी की पब्लिक का मूड क्या है?
Also Read:
- राज्यसभा चुनाव 2022: आज से नामांकन शुरू, 15 राज्यों की 57 सीटों के लिए 10 जून को होगी वोटिंग, जानिए डिटेल्स
- उत्तर प्रदेश में हार के कारणों को टटोलेंगी प्रियंका गांधी, 'लड़की हूं लड़ सकती हूं' अभियान को भी नहीं मिली सफलता
- करहल सीट छोड़ सकते हैं अखिलेश यादव, जानें- क्यों स्वामी प्रसाद मौर्य को उतारने की हो रही है चर्चा?
जानेंगे यूपी की जनता किस पार्टी को सत्ता की चाबी सौंपने के मूड में है और किसे विपक्ष में बैठने का फैसला सुना सकती है. जानेंगे इस बार यूपी की जनता जाति और धर्म से की राजनीति से ऊपर उठकर वोट कर सकती है या नहीं. ‘जनता का मूड’ ओपिनियन पोल (UP ki Janta Ka Mood) में हम आपके मन में उठने वाले ऐसे ही प्रश्नों का उत्तर जानने की कोशिश करेंगे. इस ओपिनियन पोल के लिए Zee News ने पांच राज्यों के करीब 10 लाख लोगों से राय ली है.
मध्य यूपी में बीजेपी-सपा को इतनी सीटें
Zee News-Design Boxed के इस ओपिनियन पोल (UP Election 2022 Opinion Poll) के मुताबिक इस बार मध्य उत्तर प्रदेश (Madhya Uttar Pradesh Opinion Poll) में BJP को 47 से 49 सीटें, सपा को 16 से 20, कांग्रेस को 1से 2 सीट मिलने की उम्मीद है. बसपा को इस इलाके में कोई भी सीट मिलने की संभावना नहीं है. मध्य यूपी में बीजेपी को नुकसान होता दिख रहा है, सपा को फायदा संभव.
मध्य उत्तर प्रदेश में 2017 में बीजेपी को मिली थीं इतनी सीटें (UP Opinion Poll 2022)
वहीं, 2017 में बीजेपी को 93 सीटें मिली थीं. समाजवादी पार्टी को 9 सीटें, कांग्रेस को तीन सीटें, बसपा को 8 सीटें, जबकि अन्य को 6 सीटें मिली थीं. सर्वे के मुताबिक इस बार मध्य उत्तर प्रदेश इलाके में बीजेपी को 45 फीसदी वोट शेयर हासिल हो सकता है. सपा को 32, कांग्रेस को 6, बसपा को 8 और अन्य को 9 फीसदी वोट शेयर मिल सकते हैं.
मध्य उत्तर प्रदेश की जनता की नजर में CM पद पर योगी आदित्यनाथ (BJP) 47 प्रतिशत लोगों की पसंद हैं. अखिलेश यादव (SP) 35 फीसदी, मायावती (BSP) 9 प्रतिशत और प्रियंका गांधी वाड्रा (CONG) 4 फीसदी लोगों की पसंद हैं.
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें देश की और अन्य ताजा-तरीन खबरें