
UP Polls 2022: बहराइच रैली में PM मोदी ने जताया भरोसा- 'यूपी चुनाव में इस बार भी लगने वाला है जीत का चौका'
UP Assembly Election 2022: बहराइच में जनसभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री मोदी (PM Modi) ने कहा कि 'आप जो इतनी बड़ी संख्या में भाजपा को आशीर्वाद देने आए हैं उससे साफ है यूपी चुनाव में इस बार भी जीत का चौका लगने वाला है.

UP Assembly Election 2022: उत्तर प्रदेश में जारी विधानसभा चुनावों (UP Polls) के बीच सभी पार्टियां जी जान से प्रचार में जुटी हुई हैं. आरोप-प्रत्यारोप का दौर भी जारी है. इसी कड़ी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने मंगलवार को बहराइच में एक जनसभा को संबोधित किया और भारतीय जनता पार्टी (BJP) की जीत का भरोसा जताया. बहराइच में जनसभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री मोदी (PM Modi) ने कहा कि ‘आप जो इतनी बड़ी संख्या में भाजपा को आशीर्वाद देने आए हैं उससे साफ है यूपी चुनाव में इस बार भी जीत का चौका लगने वाला है. एक बार 2014, दूसरी बार 2017, तीसरी बार 2019 और इस बार चौका.
Also Read:
- Parliament Budget Session: लोकसभा अध्यक्ष की ओर से बुलाई गई सर्वदलीय बैठक रही बेनतीजा, अपनी-अपनी मांगों पर अड़े पक्ष-विपक्ष
- Delhi State Budget: दिल्ली का बजट रोकने के बाद CM केजरीवाल ने PM मोदी को चिट्ठी लिखी, केंद्र पर 'गुंडागर्दी' का आरोप भी लगाया
- जापानी पीएम खाते हैं टोकायाकी और सूशी, भारत आए तो मोदी ने चखाए गोलगप्पे और लस्सी
आप जो इतनी बड़ी संख्या में भाजपा को आशीर्वाद देने आए हैं उससे साफ है यूपी चुनाव में इस बार भी जीत का चौका लगने वाला है। एक बार 2014, दूसरी बार 2017, तीसरी बार 2019 और इस बार चौका : बहराइच में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी #UttarPradeshElections pic.twitter.com/p1f7XSFcIj
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 22, 2022
प्रधानमंत्री ने कहा कि आप देख रहे हैं कि इस समय दुनिया में कितनी उथल-पुथल मची हुई है. ऐसे में आज भारत का ताकतवर होना पूरी मानवता के लिए बहुत जरूरी है. आपका एक-एक वोट भारत को ताकतवर बनाएगा. सुहेलदेव की धरती के लोगों का एक-एक वोट, देश को मज़बूती देगा. पीएम ने कहा कि 2017 से पहले बस्ती, गोंडा, बहराइच और बलरामपुर के लोगों ने भी बहुत भेदभाव झेला. अब योगी सरकार पिछले 5 वर्षों से हर वो प्रयास कर रही है, जो आपके जीवन में सहूलियत ला सके और गरीब को सम्मान दे सके.
पीएम ने कहा कि वैक्सीन को लेकर इन लोगों ने आप लोगों को उकसाया कि ये तो भाजपा की वैक्सीन है, भाजपा के कमल वाली वैक्सीन है, इसलिए वैक्सीन मत लगाओ. जैसे वैक्सीन में आपने उनकी बातें नहीं सुनी, वैसे चुनाव में भी उनकी बातें मत सुनना. प्रधानमंत्री ने कहा कि आज ये परिवारवादी लोग किसानों की भी बातें करने लगे हैं, उन्हें लेकर बड़े-बड़े दावे किए जा रहे हैं. ये वो लोग हैं जिन्होंने उत्तर प्रदेश में दर्जनों चीनी मिलें बंद करवा दी. ये वो लोग हैं जिन्होंने यूरिया और खाद के लिए किसानों पर डंडे चलवाएं.
आप देख रहे हैं कि इस समय दुनिया में कितनी उथल-पुथल मची हुई है। ऐसे में आज भारत का ताकतवर होना पूरी मानवता के लिए बहुत जरूरी है। आपका एक-एक वोट भारत को ताकतवर बनाएगा। सुहेलदेव की धरती के लोगों का एक-एक वोट, देश को मज़बूती देगा: PM मोदी #UttarakhandElections2022 pic.twitter.com/pH1JwVpTL9
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 22, 2022
आज ये परिवारवादी लोग किसानों की भी बातें करने लगे हैं, उन्हें लेकर बड़े-बड़े दावे किए जा रहे हैं. ये वो लोग हैं, जिन्होंने उत्तर प्रदेश में दर्जनों चीनी मिलें बंद करवा दी. ये वो लोग हैं जिन्होंने यूरिया और खाद के लिए किसानों पर डंडे चलवाएं. ये वो लोग हैं जो किसान को गन्ने की पर्ची के लिए तरसा देते थे. पिछली सरकार के समय बहराइच के 75 हजार किसानों को ही सरकारी खरीद का लाभ मिल पाया था, जबकि हमारी सरकार ने सिर्फ बहराइच में 2 लाख किसानों से सरकारी खरीद की है.
उन्होंने कहा कि यूपी के किसानों को छुट्टा जानवरों से हो रही दिक्कतों को हम गंभीरता से ले रहे हैं. हमने रास्ते खोजे हैं और मैं आपकी इस चिंता को पूरी तरह समझता हूं और आपको बताता हूं कि मैं रास्ता खोजकर लाया हूं. 10 मार्च को आचार संहिता समाप्त होने के बाद, नई सरकार बनने के बाद योगी जी के नेतृत्व में उन सारी नई योजनाओं को हम लागू कर देंगे.
पीएम ने कहा कि बहराइच की ये धरती हमेशा से आक्रमणकारियों के मंसूबे ध्वस्त करती रही है. देश के खिलाफ जाने वालों को यहां की मिट्टी माफ नहीं करती है. लेकिन इसी मिट्टी ने देखा है कि कैसे इन परिवारवादियों ने आतंकी हमला करने वालों पर अपना प्यार उड़ेला. मालूम हो कि यूपी में तीन चरण का चुनाव हो चुका है और बुधवार को चौथे चरण में 9 जिलों की 59 विधानसभा सीटों पर वोट डाले जाएंगे.
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें देश की और अन्य ताजा-तरीन खबरें