
UP Polls 2022: पीएम मोदी का अखिलेश यादव पर हमला- 'काशी में मेरी मृत्यु की कामना की गई लेकिन...'
UP Assembly Elections 2022: प्रधानमंत्री मोदी (PM Narendra Modi) ने रविवार को समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) पर हमला बोला. पीएम ने कहा कि सार्वजनिक रूप से काशी में उनकी मृत्यु की कामना किए जाने पर उन्हें बहुत आनंद आया.

UP Assembly Elections 2022: उत्तर प्रदेश में जारी चुनावी घमासान के बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर भी जारी है. इसी कड़ी में प्रधानमंत्री मोदी (PM Narendra Modi) ने रविवार को समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) पर हमला बोला. पीएम ने कहा कि सार्वजनिक रूप से काशी में उनकी मृत्यु की कामना किए जाने पर उन्हें बहुत आनंद आया. मोदी ने अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी में BJP द्वारा आयोजित ‘बूथ विजय सम्मेलन’ को संबोधित करते हुए सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव के पूर्व में दिए गए एक बयान का जिक्र किया.
Also Read:
उन्होंने किसी का नाम लिए बगैर कहा ‘भारत की राजनीति में कुछ लोग किस हद तक नीचे गिर गए हैं. मैं किसी की व्यक्तिगत आलोचना करना पसंद नहीं करता, लेकिन जब सार्वजनिक रूप से काशी में मेरी मृत्यु की कामना की गई तो वाकई मुझे बहुत आनंद आया. उन लोगों ने तो मेरे मन की मुराद पूरी कर दी. इसका मतलब यह कि मेरी मृत्यु तक ना काशी के लोग मुझे छोड़ेंगे और ना ही काशी मुझे छोड़ेगी.’
We have seen how much people have stooped low in Indian politics but when in Kashi prayers for my death were done, I felt elated. This meant that till my death neither I will leave Kashi nor its people will leave me: PM Narendra Modi at a rally in Varanasi, Uttar Pradesh pic.twitter.com/bwlFRxeCoh
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) February 27, 2022
प्रधानमंत्री ने कहा, ‘मुझे विश्वास है कि काशी की सेवा करते-करते अगर मेरे मृत्यु लिखी होगी तो इससे बड़ा जीवन का सौभाग्य क्या होगा? उन घोर परिवारवादियों को मालूम नहीं है कि यह जिंदा शहर बनारस है. यह बनारस मुक्ति के रास्ते खोलता है और बनारस विकास के जिस रास्ते पर चल पड़ा है वह देश के लिए गरीबी और अपराध से मुक्ति के रास्ते भी खोलेगा. यही मार्ग परिवारवाद में जकड़े भारत के लोकतंत्र को भी मुक्ति का रास्ता दिखाएगा.’
बता दें कि सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने पिछले साल दिसंबर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) के वाराणसी के लंबे दौरे के बारे में संवाददाताओं से बातचीत में कहा था ‘प्रधानमंत्री वहां दो-तीन महीने रहें. अच्छी बात है. वह जगह रहने वाली है. आखिरी समय पर वहीं रहा जाता है, बनारस में.’
(इनपुट: भाषा)
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें देश की और अन्य ताजा-तरीन खबरें