
Assembly Election 2022: यूपी में प्रियंका गांधी होंगी कांग्रेस का मुख्यमंत्री चेहरा? जानें क्या मिला जवाब
प्रियंका गांधी के जवाब को इस बात की तरफ इशारा समझा जा रहै कि अगर राज्य में कांग्रेस पार्टी की सरकार बनती है तो मुख्यमंत्री प्रियंका गांधी बनेंगी. ऐसे में कयासबाजी तेज होने लगी है.

UP Assembly Election 2022: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के पहले चरण का मतदान होने में केवल 20 दिन ही बाकी रह गया है. ऐसे में राज्य में कांग्रेस पार्टी (Congress Party CM Face) का मुख्यमंत्री चेहरा कौन होगा इस बाबत अधिकारिक घोषणा नहीं की गई है. हालांकि इस बीच कांग्रेस पार्टी और कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) से लगातार मुख्यमंत्री के चेहरे को लेकर सवाल किया जा रहा है. प्रियंका गांधी ने हालांकि इस सवाल पर अब चुप्पी तोड़ी है और उन्होंने कहा है कि क्या आपको कोई और चेहरा नजर आ रहा है?
Also Read:
- लंदन में बोले राहुल गाधी- 'भारतीय लोकतांत्रिक ढांचों पर हो रहे हैं बर्बर हमले, दुख है अमेरिका-यूरोप इसे संज्ञान लेने में विफल रहे हैं'
- विधानसभा चुनाव से पहले तोहफा: मऊगंज मध्य प्रदेश का 53वां जिला घोषित, सीएम शिवराज सिंह चौहान ने किया ऐलान
- ममता बनर्जी को लेकर टिप्पणी: गिरफ्तार किए गए कांग्रेस नेता को जमानत मिली, निजी मुचलके पर छोड़ा गया
क्या है इशारा
प्रियंका गांधी के जवाब को इस बात की तरफ इशारा समझा जा रहै कि अगर राज्य में कांग्रेस पार्टी की सरकार बनती है तो मुख्यमंत्री प्रियंका गांधी बनेंगी. ऐसे में कयासबाजी तेज होने लगी है. बता दें कि राज्य विधानसभा चुनाव प्रियंका गांधी की देखरख में हो रहा है. वे यूपी की पॉलिटिक्स में कांग्रेस पार्टी के लिए पूरी तरह एक्टिव होकर काम कर ही हैं. बीते कुछ महीनों से यूपी विधानसभा चुनाव में प्रियंका गांधी काफी सक्रिय भूमिका में दिख रही हैं.
कब हैं यूपी में चुनाव
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 7 चरणों में आयोजित कराए जाएंगे. पहले चरण की वोटिंग 10 फरवरी के दिन होगी. वहीं दूसरे और तीसरे चरण का मतदान 14 फरवरी और 20 फरवरी को होगा. चौथे चरण का मतदान 23 फरवरी, पांचवे चरण का मतदान 27 फरवरी, छठे चरण का मतदान 3 मार्च और सातवें चरण का मतदान 7 मार्च को होगा. वहीं 10 मार्च को चुनाव के परिणाम घोषित कर दिए जाएंगे.
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें देश की और अन्य ताजा-तरीन खबरें