
UP Assembly Election 2022: प्रियंका गांधी होंगी यूपी में कांग्रेस का सीएम फेस, कहा-कोई और दिखता है क्या
उत्तर प्रदेश में कांग्रेस के मुख्यमंत्री पद का चेहरा कौन होगा-इस कयासबाजी को खुद प्रियंका गांधी ने खत्म कर दिया है. यूपी में कांग्रेस का सीएम फेस कौन होगा पूछे जाने पर प्रियंका ने कहा-कोई और चेहरा दिख रहा है क्या... देखें वीडियो.

UP Assembly Election 2022: उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव के पहले चरण का मतदान 10 फरवरी को होगा और उससे पहले राजनीतिक सरगर्मी चरम पर है. विभिन्न राजनीतिक पार्टियों के बीच जारी घमासान के बीच सीएम फेस को लेकर भी कई तरह के कयास लगाए जा रहे हैं. वहीं, कांग्रेस मे सीएम पद का चेहरा कौन होगा. इस कयासबाजी पर प्रियंका गाधी ने खुद विराम लगा दिया है और कहा है कि सीेम पद का चेहरा कोई और दिखता है क्या. पार्टी का मेनिफेस्टो जारी करने के बाद प्रियंका प्रेस कांफ्रेंस में पत्रकारों के सवालों का जवाब दे रही थीं.
Also Read:
#WATCH Do you see anyone else's face from the Congress Party in Uttar Pradesh? You can see my face everywhere: Congress leader Priyanka Gandhi Vadra on being asked about the chief ministerial face of Congress in the upcoming UP Assembly elections pic.twitter.com/NOt1uZKBU6
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) January 21, 2022
क्या आपको कोई दूसरा चेहरा दिखता है
प्रियंका गांधी से जब उत्तर प्रदेश में कांग्रेस के मुख्यमंत्री उम्मीदवार के बारे में पत्रकारों ने पूछा तो उन्होंने हंसते हुए इसका जवाब दिया और कहा कि क्या आपको कोई दूसरा चेहरा दिखाई देता है. फिर अगले सवाल- चुनाव के बाद क्या किसी दूसरी पार्टी को समर्थन देंगी. इस सवाल के जवाब में प्रियंका ने कहा कि अगर ऐसी परिस्थिती आई तो हम जिस गठबंधन में शामिल होंगे उसमें हम चाहेंगे कि हमारे जो महिलाओं और युवाओं के लिए वादे हैं वो सरकार के एजेंडा में शामिल हो फिर देखेंगे.
20 लाख नौकरियों का वादा कैसे पूरा करेंगी. इस सवाल के जवाब में प्रियंका गांधी ने कहा कि 20 लाख नौकरियों में से 12 लाख नौकरियां ऐसी हैं जिनके सरकारी पद खाली पड़े हैं. इसका बजट भी सरकार के पास है. आठ लाख अन्य नौकरियों को स्वरोजगार के जरिए अवसर पैदा करेंगे.
प्रियंका ने कहा उत्तर प्रदेश में भर्ती युवाओं के लिए सबसे बड़ी समस्या है. इस भर्ती विधान को बनाने के लिए हमारे कार्यकर्ताओं ने जिले-जिले जाकर युवाओं से बात की. फिर उन चर्चाओं से जो निकला उसी से ये हमारे मेनिफेस्टो का भर्ती विधान बना है. इस घोषणा पत्र का नाम भर्ती विधान इसलिए दिया गया है क्योंकि इस वक्त उत्तर प्रदेश के युवाओं में भर्ती सबसे बड़ी समस्या है.
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें देश की और अन्य ताजा-तरीन खबरें