
UP Assembly Election 2022: कांग्रेस की 125 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी, उन्नाव गैंगरेप पीड़िता की मां को मिला टिकट
कांग्रेस ने उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए 125 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर दी है. इन 125 उम्मीदवारों में से 40 फीसद टिकट महिलाओं को दिए गए हैं, जबकि 40 फीसद सीटों के लिए कांग्रेस ने युवाओं पर दांव खेला है. इस अवसर पर प्रियंका गांधी वाड्रा ने कहा, हमें उम्मीद है कि हमारे इस ऐतिहासिक कदम से राज्य में नई तरह की राजनीति जन्म लेगी.

UP Assembly Election 2022: कांग्रेस (Congress) ने उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए 125 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर दी है. इन 125 उम्मीदवारों में से 40 फीसद टिकट महिलाओं को दिए गए हैं, जबकि 40 फीसद सीटों के लिए कांग्रेस ने युवाओं पर दांव खेला है. कांग्रेस महासचिव और पार्टी की कार्यकारी अध्यक्ष सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) की बेटी प्रियंका गांधी वाड्रा (Priyanka Gandhi Vadra) ने यह पहली लिस्ट जारी की है. इस अवसर पर प्रियंका गांधी वाड्रा ने कहा, हमें उम्मीद है कि हमारे इस ऐतिहासिक कदम से राज्य में नई तरह की राजनीति जन्म लेगी.
Also Read:
गौरतलब है कि प्रियंका गांधी वाड्रा ने पहले ही घोषणा की थी कि उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 के लिए 40 फीसद महिलाओं को टिकट दिया जाएगा. इसके साथ ही उन्होंने ‘लड़की हूं, लड़ सकती हूं’ एक नारा भी दिया. इसके तहत उन्होंने राज्यभर में लड़कियों के लिए मैराथन का आयोजन भी किया था.
प्रियंका गांधी वाड्रा ने बताया कि 125 में से 50 महिलाओं को टिकट दिया गया है. इनमें कुछ पत्रकार, एक अभिनेत्री और कुछ ऐसी महिलाएं भी हैं, जिन्होंने जीवन में काफी अत्याचार सहे हैं और उनके खिलाफ लड़ी हैं. इन 50 महिलाओं में कुछ समाजिक कार्यकर्ता भी शामिल हैं.
हमारी पहली सूची में 40% महिलाएं और 40% प्रतिशत युवा हैं। हमें आशा है कि इनके जरिये हम प्रदेश में एक नये तरह की राजनीति की पहल करें। इनमें पत्रकार, अभिनेत्री और ऐसी संघर्षशील महिलाएं हैं जिन्होंने बहुत अत्याचार झेला है।
~श्रीमती @priyankagandhi जी#आ_रही_है_कांग्रेस — UP Congress (@INCUttarPradesh) January 13, 2022
कांग्रेस ने इस बार उन्नाव गैंगरेप पीड़िता की मां को उम्मीदवार बनाया है. इस अवसर पर प्रियंका गांधी वाड्रा ने कहा, जिस सत्ता के जरिए उनकी बेटी के साथ अत्याचार हुआ, उनके परिवार को बर्बाद कर दिया गया, वह सत्ता अब वह हासिल करें. सोनभद्र नरसंहार के पीड़ितों में से एक रामराज गोंड को भी उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव का टिकट दिया गया है.
प्रियंका गांधी वाड्रा ने गुरुवार को 125 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी करते हुए कहा, उनकी पार्टी उत्तर प्रदेश में नकारात्मक नहीं, बल्कि सकारात्मक चुनाव प्रचार करेगी, ताकि राज्य के भविष्य को संवारा जा सके. उन्होंने कहा, चुनाव के बाद भी वह उत्तर प्रदेश में पार्टी को मजबूत करने के लिए काम करती रहेंगी.
कांग्रेस की उत्तर प्रदेश प्रभारी ने संवाददाताओं से कहा, ‘हमारा लक्ष्य यह है कि हमारी पार्टी मजबूत बने. हमने अपने कार्यकर्ताओं से कहा है कि हम नकारात्मक नहीं, सकारात्मक चुनाव प्रचार करेंगे. हम चाहते हैं कि विकास, महिला सशक्तिकरण की बात हो, दलितों के विकास की बात हो, प्रदेश की समस्याओं के समाधान की बात हो, प्रदेश का भविष्य उज्ज्वल बनाने की बात हो.’
उन्होंने यह टिप्पणी उस वक्त की है जब कुछ दिनों पहले ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा था कि यह चुनाव ’80 फीसदी बनाम 20 फीसदी’ होगा. दूसरी तरफ, समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव भी ‘सामाजिक न्याय’ के मुद्दे को अपने चुनाव प्रचार के केंद्रबिंदु में रखते नजर आ रहे हैं. प्रियंका ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का नाम लिए बगैर उन पर निशाना साधते हुए सवाल किया, ‘बेरोजगार नौजवानों का प्रतिशत क्यों नहीं गिना जा रहा है? क्या वे महत्वपूर्ण नहीं हैं? जिन महिलाओं पर अत्याचार हो रहा है, उनके बारे में क्यों नहीं सोचा जा रहा है?’
एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा, ‘इस चुनाव के बाद भी उत्तर प्रदेश में रहूंगी, काम करती रहूंगी. मेरा प्रयास है कि उत्तर प्रदेश में मैं अपनी पार्टी को मजबूत करके आगे बढ़ाऊं… अगर पार्टी कहेगी कि हमारी भूमिका कहीं और भी होनी चाहिए तो वह भी करूंगी.’ नेताओं के पार्टी छोड़ने के सवाल पर उन्होंने कहा, ‘मैंने पहले भी कहा कि हमारा संघर्ष ऐसा है, जिसके लिए हिम्मत की जरूरत है. हमारे साथी जाते हैं तो दुख होता है. प्रयास होता है कि वे साथ रहें. लेकिन वह जाने का निर्णय लेते हैं तो लगता है कि वह हिम्मत नहीं रख पा रहे हैं.’
महिलाओं को बड़ी संख्या में टिकट देने के सवाल पर उन्होंने कहा, ‘हमने महिलाओं की बात शुरू की तो सभी पार्टियां घोषणाएं करने लगीं. भाजपा, सपा, रालोद, बसपा सबने घोषणाएं कीं. हमारी सफलता यही है कि अब महिलाओं को नजरअंदाज नहीं किया जा सकता.’
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें देश की और अन्य ताजा-तरीन खबरें