Top Recommended Stories

UP Assembly Election 2022: पिछले 6 विधानसभा चुनावों में एक ही परिवार रहा विजेता, क्या अदिति सिंह बचा पाएंगी पारिवारिक गढ़

रायबरेली विधानसभा सीट अपने आप में अलग है. रायबरेली विधानसभा सीट कांग्रेस का गढ़ रही है. साल 1993 से ही यहां पर अखिलेश कुमार सिंह लगातार चुनाव जीतते हुए आए हैं. भले वह कांग्रेस में रहे हो या निर्दलीय, कोई भी अन्य उम्मीदवार उन्हें टक्कर नहीं दे पाया. साल 2017 में उनकी बेटी अदिति सिंह ने यहा से कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ा और जीतीं. हालांकि, इस बार अदिति सिंह भाजपा की उम्मीदवार हैं.

Published: February 22, 2022 10:07 AM IST

By Digpal Singh

UP Assembly Election 2022: पिछले 6 विधानसभा चुनावों में एक ही परिवार रहा विजेता, क्या अदिति सिंह बचा पाएंगी पारिवारिक गढ़

UP Assembly Election 2022: रायबरेली उत्तर प्रदेश की 403 विधानसभा सीटों में से 180 नंबर की सीट है. रायबरेली शहर इसी विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आता है और रायबरेली जिले का हिस्सा है. यह रायबरेली नाम के ही लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत आता है. उत्तर प्रदेश में कांग्रेस 1989 के बाद से ही सत्ता से बाहर है, लेकिन रायबरेली इसके बावजूद कांग्रेस का गढ़ है. बल्कि कहा जाए कि इस विधानसभा सीट पर अखिलेश कुमार सिंह (Akhilesh Kumar Singh) की हुकूमत चलती है तो बड़ी बात नहीं होगी. 1993 से 2012 तक वह 5 बार रायबरेली से विधायक रहे हैं. राज्य में चौथे चरण के मतदान के तहत रायबरेली में मतदान होगा.

Also Read:

इस बार का किसका मुकाबला किससे

रायबरेली में इस बार का मुकाबला काफी रोचक है. क्योंकि लगातार पांच बार के विधायक अखिलेश कुमार सिंह की बेटी और मौजूदा विधायक अदिति सिंह (Aditi Singh) इस बार भाजपा के टिकट पर चुनाव लड़ रही हैं. कांग्रेस ने इस बार डॉ. मनीष चौहान को अपना प्रत्याशी बनाया है. डॉ. मनीष चौहान पेशे से डॉक्टर हैं और यहां एक अस्पताल चलाते हैं. जबकि समाजवादी पार्टी की तरफ से आरपी यादव चुनावी मैदान में हैं. बसपा ने मोहम्मद अशरफ को अपना उम्मीदवार बनाया है और आम आदमी पार्टी ने गौरव सिंह को राय बरेली विधानसभा सीट के लिए टिकट दिया है.

रायबरेली विधानसभा में मुख्य मुकाबला

  1. बीजेपी – अदिति सिंह
  2. कांग्रेस – डॉ. मनीष चौहान
  3. सपा – आरपी यादव
  4. बसपा – मोहम्मद अशरफ
  5. AAP – गौरव सिंह

रायबरेली Constituency Watch

  1. मतदान का दिन : 23 फरवरी 2022
  2. मतगणना का दिन : 10 मार्च 2022

पिछले विधानसभा चुनाव का हाल

पिछले विधानसभा चुनावों का हाल जानें तो यहां पर भाजपा प्रत्याशी अदिति सिंह के पिता अखिलेश सिंह का एक छत्र राज रहा है. वह यहां से साल 1993 से लगातार विधानसभा चुनाव जीत रहे हैं. 1993, 1996 और 2002 में अखिलेश सिंह कांग्रेस प्रत्याशी के तौर पर यहां से चुनाव जीते. 2007 में वह निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर चुनाव लड़े और कांग्रेस उम्मीदवार रुद्र प्रताप सिंह को 46 हजार से ज्यादा मतों से हराया. 2012 के विधानसभा चुनावों में अखिलेश सिंह पीस पार्टी ऑफ इंडिया के टिकट पर चुनाव लड़े और समाजवादी पार्टी के राम प्रताप यादव को 29 हजार से ज्यादा मतों से हराया. साल 2017 के विधानसभा चुनावों में कांग्रेस ने अखिलेश सिंह की बेटी अदिति सिंह को अपना प्रत्याशी बनाया. अदिति सिंह ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी बसपा नेता मोहम्मद शहबाज खान को 89 हजार से ज्यादा मतों से हराया. 1993 से 2017 तक लगातार 6 विधानसभा चुनावों में रायबरेली विधानसभा सीट पर अखिलेश सिंह और उनके परिवार को ही जीत मिली है, भले ही वह किसी भी पार्टी या निर्दलीय के रूप में ही चुनाव क्यों न लड़े हों. अदिति सिंह कांग्रेस का हाथ छोड़कर भाजपा की तरफ से चुनाव लड़ रही हैं. देखना होगा क्या वह परिवार की जीत का सिलसिला जारी रख पाती हैं या नहीं. 2017 विधानसभा चुनाव का हाल नीचे टेबल में देखें –

प्रत्याशी का नाम पार्टी स्थिति कुल मत मत % जीत का अंतर
अदिति सिंह कांग्रेस जीते 128319 62% 89163
मो. शाहबाज खान बसपा दूसरे नंबर पर 39156 19%
अनीता श्रीवास्तव भाजपा तीसरे नंबर पर 28821 14%
इनमें से कोई नहीं NOTA चौथे नंबर पर 3448 2%

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें उत्तर प्रदेश समाचार की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

Published Date: February 22, 2022 10:07 AM IST