Top Recommended Stories

UP Assembly Election 2022: अखिलेश यादव का ऐलान-चुनाव जीते तो महिलाओं को हर साल 18000rs पेंशन देंगे

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव से पहले समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने ब़ड़ा ऐलान किया है. उन्होंने कहा है कि-चुनाव जीते तो समाजवादी पेंशन योजना की फिर से शुरुआत करेंगे और महिलाओं को हर साल 18000rs पेंशन देंगे.

Published: January 19, 2022 3:21 PM IST

By Kajal Kumari

UP Assembly Election 2022: अखिलेश यादव का ऐलान-चुनाव जीते तो महिलाओं को हर साल 18000rs पेंशन देंगे
Samajwadi Party Leader Akhilesh Yadav

UP Assembly Election 2022: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव से पहले समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव ने आज एक और वादा किया है. अखिलेश ने कहा है कि अगर हमारी सरकार बनी तो फिर से समाजवादी पेंशन योजना  (Samajwadi pension scheme) की शुरुआत करेंगे. इस पेंशन योजना में महिलाओं को हर साल 18000 रुपए मिलेंगे. बता दें कि पहले जब समाजवादी पार्टी की सरकार थी तो यूपी की महिलाओं को 6 हजार सालाना यानी महीने के पांच सौ रुपए मिलते थे, मगर अब अखिलेश यादव ने खुद ऐलान किया है कि सपा की सरकार बनने पर समाजवादी पेंशन योजना के तहत महिलाओं को हर महीने 1500 रुपए और सालाना 18 हजार रुपए मिलेंगे.

Also Read:

अखिलेश यादव ने बुधवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि समाजवादी पार्टी की सरकार बनी तो जरूरतमंद महिलाओं और बीपीएल परिवार को प्रति वर्ष 18,000 रुपए पेंशन दिया जाएगा. आज के दिन समाजवादी पार्टी ने तय किया था और हमने समाजवादी पेंशन योजना शुरू की थी, जिससे 50 लाख के लगभग लोगों की उससे मदद हो रही थी. पहले सपा सरकार में 6000 प्रति साल मिलता था, अब उसको तीन गुना करेंगे.

एक्सप्रेस वे के किनारे बसाएंगे स्नेक चार्मर विलेज

अखिलेश यादव ने कहा कि समाजवादी लोगों का सपेरों से भी गहरा संबंध रहा है. हमारी सरकार बनने के बाद एक्सप्रेस-वे के किनारे स्नेक चार्मर विलेज बनाया जाएगा.पिछली सरकार में इस योजना के लिए भूमि का आवंटन हो गया था. अब इस बार सरकार बनने के बाद एक्सप्रेस वे के किनारे स्नेक चार्मर विलेज बनाया जाएगा.

अपर्णा यादव को दी बधाई

अपर्णा यादव को लेकर सवाल किए जाने पर अखिलेश यादव ने कहा कि मैं उन्हें (अपर्णा यादव) बधाई दूंगा और हमें खुशी है कि हमारी समाजवादी विचारधारा का विस्तार हो रहा है, मुझे उम्मीद है कि हमारी विचारधारा वहां पहुंचकर संविधान और लोकतंत्र को बचाने का काम करेगी. नेता जी (मुलायम सिंह यादव)ने उन्हें समझाने की बहुत कोशिश की.

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें देश की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

By clicking “Accept All Cookies”, you agree to the storing of cookies on your device to enhance site navigation, analyze site usage, and assist in our marketing efforts Cookies Policy.