Top Recommended Stories

UP Assembly Election 2022: अनुभवी नेताओं को टक्कर दे पाएंगी गैंगरेप पीड़िता की मां आशा सिंह?

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के चौथे चरण में उन्नाव विधानसभा सीट चर्चा का विषय बनी हुई है. यहां से कांग्रेस ने उन्नाव गैंग रेप पीड़िता की मां आशा सिंह को अपना प्रत्याशी बनाया है. दूसरी तरफ भाजपा ने अपने मौजूदा विधायक पंकज गुप्ता को टिकट दिया है. समाजवादी पार्टी की तरफ से अभिनव कुमार चुनावी मैदान में हैं.

Updated: February 22, 2022 10:01 AM IST

By Digpal Singh

UP Assembly Election 2022: अनुभवी नेताओं को टक्कर दे पाएंगी गैंगरेप पीड़िता की मां आशा सिंह?

UP Assembly Election 2022: उन्नाव विधानसभा सीट उत्तर प्रदेश की 403 विधानसभा सीटों में से एक है. यह उन्नाव जिले की प्रमुख सीट है. उन्नाव जिले में कुल 6 विधानसभा सीटें हैं, जिसमें से उन्नाव भी एक है. यह विधानसभा सीट उन्नाव लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत आती है. 403 विधानसभा सीटों में यह उन्नाव का नंबर 165 है. उन्नाव सीट इस बार काफी चर्चा में है. क्योंकि यहां से कांग्रेस ने साल 2017 की रेप पीड़िता की मां आशा सिंह (Congress Candidate Asha Singh) को अपना प्रत्याशी बनाया है. बता दें कि 17 साल की गैंग रेप पीड़िता ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) के घर के बाहर आत्मदाह का प्रयास किया था. उसका आरोप था कि पुलिस इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं कर रही है. उन्नाव रेप केस के आरोपी भाजपा से निष्कासित पूर्व विधायक कुलदीप सिंह सेंगर (Kuldeep Singh Sengar) को साल 2019 में इस मामले में दोषी ठहराया गया था और उसे उम्र कैद की सजा सुनाई गई थी.

Also Read:

इस बार कैसा है मुकाबला

उन्नाव से मौजूदा विधायक पंकज गुप्ता को ही भारतीय जनता पार्टी ने एक बार फिर अपना उम्मीदवार बनाया है. यह उनका लगातार दूसरा कार्यकाल है और इस बार वह जीत की हैट्रिक लगाने के इरादे से चुनावी मैदान में हैं. दूसरी तरफ कांग्रेस ने उन्नाव गैंग रेप पीड़िता (Unnao Gangrape Victim) की मां आशा सिंह को अपना प्रत्याशी बनाया है. समाजवादी पार्टी ने अभिनव कुमार को उन्नाव से अपना उम्मीदवार बनाया है. बता दें कि अभिनव कुमार यहां से सपा के तीन बार (1996, 2007, 2012) के विधायक दीपक कुमार व पूर्व विधानसभा प्रभारी मनीषा दीपक के पुत्र हैं. दीपक कुमार का साल 2014 में निधन हो गया था.

इस बार के विधानसभा चुनाव में उन्नाव सीट चर्चा में है, क्योंकि कांग्रेस ने गैंग रेप पीड़िता की मां को अपना प्रत्याशी बनाया है. दूसरी तरफ भाजपा के पंकज गुप्ता जीत की हैट्रिक लगाने के इरादे से मैदान में हैं और समाजवादी पार्टी ने अपने ही तीन बार के पूर्व विधायक के बेटे डॉ. अभिनव कुमार को अपना प्रत्याशी बनाया है. आम आदमी पार्टी भी पूरे राज्य में दम-खम से चुनाव लड़ रही है और उन्नाव से युवराज सिंह चंदेल को अपना उम्मीदवार बनाया है. बहुजन समाज पार्टी ने देवेंद्र सिंह को टिकट दिया है.

उन्नाव विधानसभा में मुख्य मुकाबला

  1. बीजेपी – पंकज गुप्ता
  2. कांग्रेस – आशा सिंह
  3. सपा – अभिनव कुमार
  4. बसपा – देवेंद्र सिंह
  5. AAP – युवराज सिंह चंदेल

उन्नाव Constituency Watch

  1. मतदान का दिन : 23 फरवरी 2022
  2. मतगणना का दिन : 10 मार्च 2022

पिछले विधानसभा चुनावों का हाल

पिछले विधानसभा चुनावों की बात करें तो साल 2002 में कुलदीप सिंह सेंगर बहुजन समाज पार्टी की टिकट पर चुनाव जीते थे. साल 2007 के विधानसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी के दीपक कुमार ने यहां से जीत हासिल की. इसके बाद साल 2012 के विधानसभा चुनाव में भी उन्हें यहां से सपा के प्रत्याशी तौर पर जीत मिली. इससे पहले वह 1996 से 1999 तक भी यहां से विधायक रह चुके थे. सपा विधायक दीपक कुमार का साल 2014 में निधन हो गया और उपचुनाव में भारतीय जनता पार्टी के पंकज गुप्ता ने यहां पहली बार जीत दर्ज की. 1991 के बाद भाजपा को उन्नाव में पहली बार सफलता हाथ लगी. पंकज गुप्ता ने सांत्वना लहर के बावजूद दीपक कुमार की विधवा मनीषा दीपक को 55 हजार से ज्यादा मतों से हराया. इसके बाद साल 2017 के विधानसभा चुनाव में भी पंकज गुप्ता ने यहां से जीत दर्ज की. इस बार भी उन्होंने सपा प्रत्याशी मनीषा दीपक को 46 हजार से ज्यादा मतों से हराया. साल 2017 विधानसभा चुनाव का हाल नीचे टेबल में जानें-

प्रत्याशी का नाम पार्टी स्थिति कुल मत मत % जीत का अंतर
पंकज गुप्ता भाजपा जीते 119669 52% 46072
मनीषा दीपक सपा दूसरे नंबर पर 73597 32%
पंकज त्रिपाठी बसपा तीसरे नंबर पर 26739 12%
सुरेश कुमार पाल निर्दलीय चौथे नंबर पर 4888 2%
इनमें से कोई नहीं NOTA पांचवे नंबर पर 1843 1%

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें उत्तर प्रदेश समाचार की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

Published Date: February 22, 2022 9:37 AM IST

Updated Date: February 22, 2022 10:01 AM IST