Top Recommended Stories

UP Assembly Elections 2022: गोसाईगंज में दो बाहुबली परिवारों में छिड़ी वर्चस्व की 'खूनी जंग'

UP Assembly Elections 2022: गोसाईगंज विधानसभा सीट पर पिछले दो चुनावों से वर्चस्व की जंग चल रही है. दोनों बाहुबलियों के बीच चुनाव प्रचार में खूब रस्साकशी देखने को भी मिल रही है. खब्बू तिवारी और अभय सिंह के बाहुबली परिवार में जनता जीत का आशीर्वाद किसे देगी यह आने वाला वक्त ही बताएगा. फिलहाल, सीट पर मुकाबला काफी कड़ा है.

Published: February 26, 2022 3:39 PM IST

By Nitesh Srivastava | Edited by Digpal Singh

Gosaiganj Seat
Gosaiganj Seat: सीट पर मुकाबला काफी कड़ा है

UP Assembly Elections 2022: गोसाईगंज विधानसभा सीट रामनगरी और अयोध्या जिले का हिस्सा है. अयोध्या पहले फैजाबाद जिले के नाम से जाना जाता था. गोसाईगंज विधानसभा सीट का इतिहास काफी नया है. अबकी बार यहां तीसरी बार चुनाव होगा. दरअसल, इस विधानसभा सीट का गठन ही 2012 के नए परिसीमन के बाद हुआ था. गोसाईगंज की विधानसभा संख्या 276 है. गोसाईगंज के एक ओर अंबेडकर नगर तो दूसरी तरफ सुलतानपुर जिले की सीमा लगती हैं. यहां अब तक दो बार, साल 2012 और साल 2017 में विधानसभा चुनाव हो चुका है. परिसीमन के बाद इस विधानसभा सीट का जाति समीकरण बदल गया था. गोसाईगंज में दलित मतदाताओं की संख्या ज्यादा है. हालांकि, सवर्ण और पिछड़ा वर्ग के लोग भी मतदान में निर्णायक भूमिका रखते हैं.

Also Read:

इस बार का हाल

गोसाईगंज विधानसभा सीट पर एक बार से दो बाहुबली परिवार आमने सामने हैं. भाजपा की ओर जहां इस बार आरती तिवारी को टिकट मिला है. बता दें कि आरती तिवारी, भाजपा के मौजूदा विधायक इंद्र प्रताप उर्फ खब्बू तिवारी की पत्नी हैं. दरअसल, वर्तमान विधायक इंद्र प्रताप उर्फ खब्बू तिवारी एक मामले में जेल में हैं. जिसके चलते भाजपा ने उनका टिकट काट दिया है. भाजपा ने यह टिकट उनकी पत्नी आरती तिवारी को दिया है. दस साल बाद खब्बू तिवारी की पत्नी प्रचार कर रही हैं. उनके सामने सपा प्रत्याशी और पूर्व विधायक अभय सिंह मैदान में हैं. बता दें कि इस सीट पर दोनों प्रत्याशी एक दूसरे को पहले हरा चुके हैं. इस बार का मुकाबला काफी दिलचस्प हो चला है. गौरतलब है कि इससे पहले 2012 में जब अभय सिंह चुनाव जीते थे तो वो भी जेल में बंद थे.

सीट का इतिहास

नए परिसीमन के बाद अस्तित्व में आई गोसाईगंज विधानसभा सीट पर 2012 में पहली बार चुनाव हुआ. इस दौरान भाजपा ने गोकरण द्विवेदी, सपा ने बाहुबली अभय सिंह और बसपा ने खब्बू तिवारी को चुनाव मैदान में उतारा. कांग्रेस की ओर से सीताराम निषाद ने चुनाव लड़ा. 2012 में हुए इस चुनाव में सपा के बाहुबली अभय सिंह ने बसपा के खब्बू तिवारी को 58 हजार से ज्यादा वोटों से हरा दिया. वहीं, भाजपा और कांग्रेस मुकाबले से बाहर रहे.

फिर आया साल 2017 का विधानसभा चुनाव. इस चुनाव में इंद्रप्रताप गुप्ता उर्फ खब्बू तिवारी ने पाला बदला और भाजपा की टिकट पाकर पिछली हार को जीत में बदलने में जुटे गए. इस चुनाव में उनके हाथ सफलता लगी. मोदी की लहर और अमित शाह की नीति ने खब्बू तिवारी को विधानसभा पहुंचाया. उन्होंने बाहुबली अभय सिंह को 11 हजार से ज्यादा वोट से हराया. हालांकि, जीत का अंतर बड़ा नहीं था लेकिन अभय सिंह को हार तो मिली ही. पिछले दो चुनावों से यहां दो बाहुबलियों के बीच वर्चस्व की जंग चल रही है. क्षेत्र के प्रमुख मुद्दों की बात करें तो बेरोजगारी और उद्योगों की कमी है.

उम्मीदवार –
आरती तिवारी – भाजपा
अभय सिंह – समाजवादी पार्टी
शारदा देवी जायसवाल – कांग्रेस पार्टी

वोटों का गणित

कुल मतदाता 374887
पुरुष मतदाता 201751
महिला मतदाता 173119

जाति मतदाता

दलित 75 हजार
ब्राह्मण 65 हजार
वर्मा 40 हजार
निषाद 40 हजार
वैश्य 30 हजार
ठाकुर 25 हजार
यादव 25 हजार
मुस्लिम 25 हजार
चौहान 10 हजार
अन्य 40 हजार

गोसाईंगंज विधानसभा 2017 का परिणाम
स्थान प्रत्याशी पार्टी वोट % वोट
1 इंद्र प्रताप उर्फ खब्बू तिवारी भाजपा 89586 39.41%
2 अभय सिंह सपा 77966 34.30%
3 धर्मराज निषाद बसपा 46528 20.47%
4 राम नयन निर्बल भारतीय शोषित हमारा आम दल 5137 2.26%
5 नागेश्वर प्रसाद निर्दलीय 1284 0.56%
6 अमित पटेल बहुजन मुक्ति पार्टी 1278 0.56%
7 शिव प्रकाश स्वतंत्र जनताराज पार्टी 1162 0.51%
8 आन शिखर श्रीवास्तव सत्य शिखर पार्टी 862 0.38%
9 नासिब अली मोस्ट बैकवर्ड क्लासेज ऑफ इंडिया 658 0.29%

मतदान की तारीख: रविवार, 27 फरवरी 2022
मतगणना की तारीख: गुरुवार, 10 मार्च 2022

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें राज्य समाचार की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

Published Date: February 26, 2022 3:39 PM IST