Top Recommended Stories

Assembly Elections 2022: आज पीएम नरेंद्र मोदी की जन चौपाल, इन जिलों में करेंगे वर्चुअल रैली

तमाम राजनीतिक दल अपने अपने तरीके से आचार्य संहिता का पालन करते हुए चुनाव प्रचार कर रही है. इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आम मतदाताओं तक पहुंचने के लिए वर्चुअल माध्यम का सहारा ले रहे हैं. इसे जन चौपाल नाम दिया गया है.

Published: February 6, 2022 8:33 AM IST

By Avinash Rai

Modi also asked the states to form high-level coordination committees that will facilitate the transportation of medical oxygen to different hospitals.

UP Assembly Elections 2022: उत्तर प्रदेश समेत पांच राज्यों में होने वाली विधानसभा चुनाव के मद्देनजर चुनावी तैयारियां जोरों पर है. तमाम राजनीतिक दल अपने अपने तरीके से आचार्य संहिता का पालन करते हुए चुनाव प्रचार कर रही है. इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आम मतदाताओं तक पहुंचने के लिए वर्चुअल माध्यम का सहारा ले रहे हैं. इसे जन चौपाल नाम दिया गया है.

Also Read:

प्रधानमंत्री मोदी आज दोपहर 1.30 बजे मथुरा, आगरा और बुलंदशहर के मतदाताओं को वर्चुअल माध्यम से संबोधित करने वाले हैं. इसके बाद शाम 5.30 बजे पीएम के उत्तरी गोवा की जनता के साथ वर्चुअल रैली करेंगे. बता दें कि यह जनचौपाल रैली का तीसरा सेट होगा. वहीं केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह बी आज पश्चिमी यूपी में चुनाव प्रचार करने वाले हैं.

अमित शाह का यूपी दौरा
विधासनभा चुनाव के मद्देनजर उत्तर प्रदेश में पहले चरण की वोटिंग से पहले भाजपा चुनाव प्रचार में कोई कमी नहीं छोड़ रही है. इसी क्रम में अमित शाह आज बागपत के पाबला गांव में पहुंचने वाले हैं. यहां वे जनसभा को संबोधित करेंगे. पाबला गांव में वो हैलीपैड पर उतरेंगे इसके बाद अमरोहा में चुनाव प्रचार के लिए पहुंचेंगे.

कब है पहले चरण का चुनाव
अमित शाह आज अमरोहा से गजरौल पहुंचेंगे और इसके बाद रमाबाई डिग्री कॉलेजे के मैदान में वे जनसभा को संबोधित करेंगे. बता दें कि राज्य में पार्टी की जीत को सुनिश्चित करने के लिए अमित शाह चुनाव प्रचार में लगे हुए हैं. पहले चरण में जिले के तीनों विस क्षेत्रों छपरोली, बड़ौत और बागप में 10 फरवरी को चुनाव है.

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें देश की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

Published Date: February 6, 2022 8:33 AM IST