Top Recommended Stories

UP की चुनावी जंग : लखनऊ में एक ही सीट पर पति-पत्नी के बीच होड़, BJP किसे देगी टिकट?

Important updates for UP Elections: लखनऊ की सरोजिनी नगर विधानसभा सीट (Sarojini Nagar Assembly seat) से एक विकट स्थिति पैदा हो गई है. यहां पति-पत्नी दोनों BJP में टिकट के लिए दावा कर रहे हैं.

Published: January 18, 2022 8:41 PM IST

By India.com Hindi News Desk | Edited by Parinay Kumar

Daya Shankar Singh, Swati Singh
Swati Singh is a minister in the Yogi Adityanath government, and her husband Daya Shankar Singh, vice president in the BJP's state unit.

Important updates for UP Elections: लखनऊ की सरोजिनी नगर विधानसभा सीट (Sarojini Nagar Assembly seat) से एक विकट स्थिति पैदा हो गई है. यहां पति-पत्नी दोनों BJP में टिकट के लिए दावा कर रहे हैं. पत्नी योगी आदित्यनाथ सरकार में मंत्री स्वाति सिंह (Swati Singh) हैं और उनके पति दया शंकर सिंह (Daya Shankar Singh) BJP की राज्य इकाई में उपाध्यक्ष हैं. स्वाति सिंह सरोजिनी नगर से मौजूदा विधायक हैं और दूसरे कार्यकाल के लिए टिकट पाने की इच्छुक हैं. स्वाति का राजनीति में प्रवेश एक तरह से ‘आकस्मिक’ था. उनके पति दया शंकर सिंह जुलाई 2016 में तब विवादों में आ गए थे, जब उन्होंने BSP अध्यक्ष मायावती के खिलाफ कुछ अपमानजनक टिप्पणी की थी. BSP ने सिंह के खिलाफ एक बड़ा आंदोलन शुरू किया और BJP बचाव की मुद्रा में चली गई. सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया और भाजपा ने उन्हें निष्कासित कर दिया. हालांकि, हफ्तों बाद BJP ने दया शंकर की पत्नी स्वाति सिंह को अपनी महिला शाखा के प्रमुख के रूप में नियुक्त किया.

Also Read:

स्वाति सिंह तब तक राजनीति में पूरी तरह से नौसिखिया थीं. हालांकि उन्होंने सरोजिनी नगर से 2017 का चुनाव जीता. वह योगी आदित्यनाथ सरकार में राज्य मंत्री बनीं. मंत्री के रूप में उनका कार्यकाल विवादों में रहा है. उनमें से एक मंत्री बनने के तुरंत बाद एक बियर बार का उद्घाटन करना है. इस बीच, दया शंकर सिंह का निष्कासन चुपचाप रद्द कर दिया गया और उन्हें फरवरी 2018 में राज्य इकाई का उपाध्यक्ष नियुक्त किया गया.

जब टिप्पणी करने के लिए कहा गया तो दया शंकर सिंह ने कहा, ‘विवाद के कारण मुझे पिछली बार टिकट नहीं मिला था लेकिन मेरी टीम ने स्वाति की जीत सुनिश्चित करने के लिए कड़ी मेहनत की थी. इस बार मैं चुनाव लड़ना चाहता हूं, लेकिन यह पार्टी पर निर्भर है.’ दूसरी ओर, स्वाति सिंह ने टिप्पणी करने से इनकार कर दिया. सूत्रों ने बताया कि पति-पत्नी दोनों पार्टी में अलग-अलग नेताओं के जरिए अपने टिकट की पैरवी कर रहे हैं.

(इनपुट: IANS)

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें राज्य समाचार की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

Published Date: January 18, 2022 8:41 PM IST