Top Recommended Stories

UP Assembly Polls 2022: सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने स्वीकारा गृह मंत्री अमित शाह का यह चैलेंज, जानें ट्वीट कर क्या कहा...

UP Assembly Election 2022: समाजवादी पार्टी (SP) के अध्यक्ष और यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) के चैलेंज को स्वीकार कर लिया है.

Updated: January 30, 2022 4:54 PM IST

By Parinay Kumar

UP Assembly Election 2022
UP Assembly Election 2022

UP Assembly Election 2022: उत्तर प्रदेश में सात चरणों में होने वाले विधानसभा चुनाव (UP Polls 2022) की तैयारियों में सभी पार्टियां जी जान से जुटी हुई हैं. आरोप-प्रत्यारोप का दौर भी जारी है. इसी कड़ी में समाजवादी पार्टी (SP) के अध्यक्ष और यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) के चैलेंज को स्वीकार कर लिया है.

Also Read:

सपा प्रमुख अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने कहा कि वह हर चैलेंज के लिए तैयार हैं. वो जगह और समय बताएं. सपा प्रमुख ने ट्वीट किया, ‘हम हर चैलेंज के लिए अभी तैयार हैं… सच को तैयारी की ज़रूरत नहीं पड़ती… वो जगह बताएं, समय बताएं! हालांकि अखिलेश ने अपने ट्वीट में किसी का नाम नहीं लिया लेकिन उनका इशारा अमित शाह की तरफ ही है.

मालूम हो कि शनिवार को मुजफ्फरनगर दौरे पर गृह मंत्री अमित शाह ने सपा प्रमुख पर हमला करने हुए कहा था कि अखिलेश यादव को लाज नहीं आती. कल कह रहे थे कि कानून व्यवस्था ठीक नहीं है. उन्होंने सपा प्रमुख को चुनौती देते हुए कहा था कि अखिलेश बाबू आज मैं सार्वजनिक कार्यक्रम में आंकड़े देने आया हूं, हिम्मत हो तो आपके समय के आंकड़े लेकर कल प्रेस वार्ता करिए.

मालूम हो कि यूपी में एक तरफ सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (BJP) है जो मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) के नेतृत्व में लगातार दूसरी बार सत्ता पर काबिज होने के लिए हर संभव कोशिश कर रही है. वहीं, दूसरी तरफ अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) के नेतृत्व में समाजवादी पार्टी (SP) पांच साल बाद फिर सत्ता हथियाने के लिए एड़ी-चोटी का जोर लगा रही है. तीसरी तरफ मायावती के नेतृत्व वाली बहुजन समाज पार्टी है जो 10 साल से सत्ता से बाहर है और एक बार फिर यूपी की बागडोर अपने हाथ में लेना चाहती है.

प्रियंका गांधी वाड्रा के नेतृ्त्व में कांग्रेस भी इस बार उत्तर प्रदेश में जोर (up elections 2022) अजमाइश कर रही है, ताकि सबसे बड़े प्रदेश में उसका सत्ता से अज्ञातवास खत्म हो. इस बार अरविंद केजरीवाल की आम आदमी पार्टी और असदुद्दीन ओवैसी की AIMIM पार्टियां भी यूपी के चुनावों में अपना भाग्य आजमा रही हैं. बता दें कि यूपी में उत्तर प्रदेश में 10 फरवरी से 7 मार्च के बीच 7 चरणों में चुनाव होने हैं..

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें देश की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

Published Date: January 30, 2022 4:50 PM IST

Updated Date: January 30, 2022 4:54 PM IST