
UP: बीजेपी विधायक ने कहा- मेरा तन, मन व जीवन BJP को समर्पित, मैंने कोई इस्तीफा नहीं लिखा
उत्तर प्रदेश के भदोही से बीजेपी विधायक रविंद्रनाथ त्रिपाठी ने अपने इस्तीफे की खबर कहा, मैं इस मामले पर एफआईआर दर्ज़ करवाऊंगा, स्वामी प्रसाद मोर्या के साथ 7-8 महीने से मेरी कोई वार्ता नहीं हुई है

UP, BJP MLA, Ravindra Nath Tripathi, News: उत्तर प्रदेश चुनावी मौसम में दल बदलने की तेज सियासत के बीच भदोही के बीजेपी विधायक रविंद्रनाथ त्रिपाठी (Ravindra Nath Tripathi)के लेटरपैड पर तथाकथित उनका इस्तीफा वायरल हुआ, इस बीच बीजेपी विधायक ने इस मामले पर साफ करते हुए कहा है कि मेरा तन, मन व जीवन बीजेपी को समर्पित है. मेरा लेटर पैड इस्तेमाल कर साज़िश के तहत इसे वायरल किया गया है, मैं इसकी तहक़ीक़ात कराऊंगा. ये भ्रामक स्थिति फैलाई गई है. सदन के अलावा स्वामी प्रसाद मोर्या के साथ 7-8 महीने से मेरी कोई वार्ता नहीं हुई है.
Also Read:
I am in BJP and dedicated to it. I have not written any letter; going to register an FIR against that person who has done it: UP BJP MLA Ravindra Nath Tripathi on reports of his resignation from the party pic.twitter.com/qYx5ExTE3j
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) January 12, 2022
यूपी भाजपा विधायक रवींद्र नाथ त्रिपाठी के पार्टी से इस्तीफे की खबरों पर कहा, मैं बीजेपी में हूं और इसके लिए समर्पित हूं. मैंने कोई पत्र नहीं लिखा है. उस व्यक्ति के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने जा रहे हूं, जिसने यह किया है. भदोही से बीजेपी विधायक त्रिपाठी ने अपने इस्तीफे की खबर कहा, मैं इस मामले पर एफआईआर दर्ज़ करवाऊंगा. मैं इसके खिलाफ सख़्त कार्रवाई की भी मांग करता हूं.
बता दें कि उत्तर प्रदेश सरकार में वन, पर्यावरण एवं जन्तु उद्यान मंत्री दारा सिंह चौहान ने आज बुधवार को मंत्रिपरिषद से इस्तीफा दे दिया. वह यूपी के मऊ जिले की मधुबन सीट से विधायक हैं. कल उत्तर प्रदेश के औरैया जिले की बिधूना सीट से भाजपा विधायक विनय शाक्य ने बीजेपी छोड़ कर सपा में शामिल होने का ऐलान किया है, जबकि बांदा जिले केतिंदवारी विधानसभा क्षेत्र से भाजपा विधायक बृजेश कुमार प्रजापति और शाहजहांपुर जिले के तिलहर से बीजेपी विधायक रोशन लाल वर्मा ने भी मंगलवार को पार्टी से इस्तीफा दे दिया था.
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें देश की और अन्य ताजा-तरीन खबरें