
By clicking “Accept All Cookies”, you agree to the storing of cookies on your device to enhance site navigation, analyze site usage, and assist in our marketing efforts Cookies Policy.
UP BJP President Selection: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में भाजपा को मिली जीत के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ व उनके मंत्रिमंडल के सभी सदस्यों ने शपथ ले ली है और सभी को विभागों का बंटवारा भी हो चुका है. अब यूपी भाजपा के अध्यक्ष (UP BJP Chief) को चुनने की बारी है. दरअसल स्वतंत्र देव सिंह (Swatantra dev Singh) को योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) की कैबिनेट में शामिल कर लिया गया है. ऐसे में एक व्यक्ति एक पद के नियम के चलते पार्टी जल्द ही स्वतंत्र देव सिंह से अध्यक्ष पद छोड़ने के लिए कहेगी. साथ ही यूपी भाजपा के नए नाम का भी पार्टी ऐलान कर सकती है.
इन ब्राह्मण चेहरों पर हो रही चर्चा
भाजपा को करीब समझने वाले लोगों की मानें तो इस बार यूपी भाजपा की कमान किसी ब्राह्मण नेता को सौंपी जा सकती है. खबरों की मानें तो प्रदेश अध्यक्ष के पद को लेकर चर्चा जारी है और ब्राह्मण नेता को इस पद पर नियुक्त करने को लेकर कुछ चेहरों पर चर्चा जारी है. जिन ब्राह्मण चेहरों को लेकर हलचल है उनमें पूर्व मुख्यमंत्री दिनेश शर्मा, राज्य महासचिव गोपाला नारायण शुक्ला और राज्य के पूर्व बिजली मंत्री श्रीकांत शर्मा शामिल हैं.
क्या है पीछे का कारण
राज्य में ब्राह्मणों की कुल आबादी करीब 10 फीसदी है. वहीं यह समुदाय यूपी की राजनीति में खासा सक्रिय भूमिका निभाता है. किसी ब्राह्मण नेता को राज्य भाजपा अध्यक्ष बनाए जाने के पीछे का तर्क यह है कि इससे ब्राह्मणों में व्याप्त नाराजगी खत्म हो जाएगी. दरअसल विधानसभा चुनाव व उससे पहले भी योगी सरकार को ब्राह्मण विरोधी कहा जाता रहा है हालांकि यह राजनीतिक बयान है. कुछ ब्राह्मण वोटर जरूर भाजपा से नजर आए. ऐसे में सभी ब्राह्मण वोटों को एकजुट करने के लिए पार्टी ऐसा फैसला ले सकती है.
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें देश की और अन्य ताजा-तरीन खबरें