Top Recommended Stories

UP News: वॉल्यूम कम कर....दिख रहा योगी की सख्ती का असर, मंदिर-मस्जिद से उतरने लगे लाउडस्पीकर

यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने स्पष्ट आदेश दिया था कि सभी धार्मिक स्थलों पर लगे लाउडस्पीकर की आवाज कम रखी जाए ताकि किसी को कोई परेशानी ना हो. योगी की सख्ती का असर अब साफ दिख रहा है. प्रदेश के मंदिर-मस्जिदों से लोग खुद ही लाउडस्पीकर उतारने लगे हैं.

Updated: April 26, 2022 10:03 AM IST

By Kajal Kumari

UP News: वॉल्यूम कम कर....दिख रहा योगी की सख्ती का असर, मंदिर-मस्जिद से उतरने लगे लाउडस्पीकर
loudspeaker, up cm yogi adityanath order

UP News: यूपी में सीएम योगी आदित्यनाथ की सख्ती का असर अब साफ दिख रहा है. योगी सरकार ने धार्मिक स्थलों पर लाउडस्पीकर की आवाज कम करने का आदेश दिया था. इस सख्ती के बाद धार्मिक स्थलों पर लगे 17 हजार लाउडस्पीकरों की आवाज धीमी हो गई है. साथ ही 125 जगहों से लाउडस्पीकर को हटा भी दिया गया है. इसके साथ ही योगी ने ट्वीट करके यह स्पष्ट कहा था, कोई शोभायात्रा या धार्मिक जुलूस बिना विधिवत अनुमति के नहीं निकाला जाए और अनुमति से पहले आयोजक से शांति-सौहार्द कायम रखने के संबंध में शपथ पत्र लिया जाए. अनुमति केवल उन्हीं धार्मिक जुलूसों को दी जाए, जो पारंपरिक हों, नए आयोजनों को अनावश्यक अनुमति न दी जाए.

Also Read:

राम जानकी मंदिर-सुन्नी जामा मस्जिद से उतरा लाउडस्पीकर

प्रदेश के एडीजी लॉ एंड ऑर्डर ने यह जानकारी दी है. पुलिस अफसर ने कहा कि लाउडस्पीकर को लेकर राज्य में हाईकोर्ट के निर्देशों का पालन करवाया जा रहा है.आज  एसडीएम सान्या छाबड़ा ने बताया कि राम जानकी मंदिर और सुन्नी जामा मस्जिद दोनों गांधी चौक मोहल्ले में हैं, एक दूसरे से चंद मीटर की दूरी पर लाउडस्पीकर उतारने का फैसला किया है. उन्होंने बताया कि कल शांति समिति की बैठक हुई है उन दोनों ने लाउडस्पीकर हटाने का फैसला किया है.

उत्तर प्रदेश में 125 जगहों पर से लाउडस्पीकर उतरवाए गए

एडीजी लॉ एंड ऑर्डर प्रशांत कुमार के मुताबिक, प्रदेश में 125 जगह पर लाउडस्पीकर उतरवाए गए, तो वहीं 17 हजार जगह पर लोगों ने खुद ही लाउडस्पीकर की आवाज कम कर दी है. उन्होंने कहा कि अलविदा नमाज को लेकर सुरक्षा व्यवस्था की जा रही है. शांति समिति की बैठकें हो रही हैं. प्रदेश भर में लगभग 37 हजार 344 धर्म गुरुओं से वार्ता हो गई है.

श्री कृष्ण जन्मभूमि से हटा लाउडस्पीकर-गोरखनाथ मंदिर में आवाज धीमी

हाल ही में श्री कृष्ण जन्मभूमि से लाउडस्पीकर हटा लिया गया है. यही नहीं, गोरखनाथ मंदिर परिसर के लाउड स्पीकर की आवाज भी धीमी कर दी गई है. इसके अतिरिक्त, कानपुर, लखनऊ, नोएडा और अन्य शहरों में भी धार्मिक स्थलों पर लगे लाउडस्पीकर या तो हटा लिए गए हैं या उनकी आवाज इतनी धीमी कर दी है कि वह परिसर के बाहर सुनाई न दे.

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें देश की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

Published Date: April 26, 2022 9:56 AM IST

Updated Date: April 26, 2022 10:03 AM IST