Top Recommended Stories

सीएम योगी का सख्त निर्देश-गरीबों की झोपड़ी पर नहीं, माफियाओं की अवैध संपत्ति पर चलाओ बुलडोजर

यूपी में सीएम योगी आदित्यानाथ ने माफियाओं और अपराधियों सख्ती दिखानी शुरू कर दिया है. इसके साथ ही उन्होंने निर्देश दिया है कि-गरीबों की झोपड़ी पर नहीं, माफियाओं की अवैध संपत्ति पर चलाओ बुलडोजर.

Updated: April 8, 2022 1:29 PM IST

By Kajal Kumari

bulldozer
प्रतीकात्मक तस्वीर.

UP News: उत्तर प्रदेश में माफिया और अपराधियों पर योगी सरकार ने तेजी से लगाम कसना शुरू कर दिया है. सीएम योगी के यूपी में दोबारा सत्ता में आते ही अपराधी खौफ खाने लगे हैं. आलम ये है कि अपराधी अब खुद ही कह रहे हैं कि हम अब अपराध नहीं करेंगे. इस बीच यूपी में अपराधियों और माफियाओं के बीच बुलडोजर का खौफ भी साफ दिखने लगा है. माफियाओं की अवैध संपत्ति पर योगी का बुलडोजर फिर से चल रहा है. इस बीच सीएम योगी ने सख्त निर्देश जारी किए हैं और साफ कहा है कि ‘किसी गरीब की झोपड़ी, दुकान पर नहीं चलेगा बुलडोजर. सिर्फ पेशेवर माफिया, दुर्दांत, माफिया की अवैध संपत्तियों पर ही चले बुलडोजर. गरीबों, व्यापारी की सम्पत्ति पर कब्जा करने वाले पर ही होगी कार्रवाई.’

Also Read:

गुरुवार को सपा विधायक के पेट्रोल पंप पर चला था बुलडोजर

बता दें कि योगी के इस बयान से ठीक एक दिन पहले ही बरेली की भोजीपुरा सीट से समाजवादी पार्टी के विधायक और पूर्व मंत्री शहजिल इस्लाम के कथित तौर पर अवैध रूप से निर्मित पेट्रोल पंप को जिला प्रशासन ने बुलडोजर चलाकर ध्वस्त करा दिया था. प्रशासन का कहना था कि ये पेट्रोल पंप बिना नक्शा पास कराए ही बनाया गया था और इसके लिए पहले ही नोटिस जारी किया गया था, मगर कोई जवाब नहीं मिला. इसके साथ ही इस पेट्रोल पंप के लिए कोई अनापत्ति प्रमाणपत्र भी नहीं लिया गया था.

बता दें कि सपा विधायक शहजिल इस्लाम ने गत दो अप्रैल को पार्टी के जिला उपाध्यक्ष संजीव सक्सेना की ओर से आयोजित अपने सम्मान समारोह में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के प्रति कथित भड़काऊ टिप्पणी की थी. इस मामले में उनके खिलाफ चार अप्रैल को मुकदमा दर्ज किया गया था.

पुलिस निरीक्षक का घर पर चला योगी का बुलडोजर

इससे पहले गोरखपुर में एक व्यापारी की हत्या के आरोपी निलंबित पुलिस निरीक्षक की अवैध इमारत पर भी गत रविवार को बुलडोजर चलाकर उसे गिरा दिया था. बता दें कि गोरखपुर के रामगढ़ ताल थाना क्षेत्र में पिछले साल सितंबर माह में एक होटल में कानपुर के व्यापारी मनीष गुप्ता की पीट-पीटकर की गई हत्या के मामले में पुलिस निरीक्षक जगत नारायण सिंह आरोपी है. उनके खिलाफ जांच कर रही सीबीआई ने आरोप पत्र दाखिल कर दिया है.

हल्द्वानी में भी चला बुलडोजर

यूपी के हल्द्वानी मेंं अवैध अतिक्रमण को लेकर नगर आयुक्त पंकज उपाध्याय के निर्देश पर निगम कर्मचारियों द्वारा कुछ दिन पूर्व मंगल पड़ाव मछली बाजार में बने अवैध फड़ो को नोटिस दिया था. जिसमें नगर आयुक्त ने उन्हें 3 दिन के अंदर जगह खाली करने के आदेश दिए थे. आदेश के बाद वहां भी बुलडोजर चला था.

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें देश की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

Published Date: April 8, 2022 12:07 PM IST

Updated Date: April 8, 2022 1:29 PM IST