सीएम योगी राम मंदिर के भूमि पूजन की तैयारियों का जायजा लेने आज अयोध्या जाएंगे
अयोध्या में प्रस्तावित राम मंदिर के भूमि पूजन समारोह का आयोजन पांच अगस्त को होगा

नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज अयोध्या जाएंगे. जहां वह राम मंदिर के भूमि पूजन कार्यक्रम की तैयारियों का जायजा लेंगे. इस आयोजन में पीएम समेत कई बड़े वीआईपी और संत शामिल हो सकते हैं.
Also Read:
बता दें कि श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र न्यास ने प्रस्तावित राम मंदिर के पांच अगस्त को भूमि पूजन समारोह का आयोजन कर रहा है, जिसमें प्रधानमंत्री समेत कई बड़े नेता भाग ले सकते हैं.
Uttar Pradesh Chief Minister Yogi Adityanath (file pic) to visit Ayodhya today to take stock of preparations for inauguration of the construction of Lord Ram’s temple. pic.twitter.com/OOVA1KDm9G
— ANI UP (@ANINewsUP) July 25, 2020
कोरोना वायरस महामारी के मद्देनजर अयोध्या में पांच अगस्त के समारोह में सिर्फ 200 लोग होंगे. समारोह में सामजिक दूरी के सभी नियमों का पालन किया जाएगा.
गौरतलब है कि लॉकडाउन के दौरान 25 मार्च को अयोध्या में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राम मंदिर निर्माण के पूरा होने तक, राम जन्मभूमि परिसर में मानस भवन के पास एक अस्थायी ढांचे में ‘राम लला’ की मूर्ति को स्थानांतरित किया था. सीएम ने मंदिर निर्माण के लिए 11 लाख रुपए का चेक भी भेंट किया था.
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें देश की और अन्य ताजा-तरीन खबरें