
UP 4th Phase Voting: 9 जिलों की 59 सीटों पर मतदान आज, इन दिग्गजों समेत 624 उम्मीदवारों की किस्मत होगी EVM में कैद
UP Election 2022, 4th Phase Voting Update: उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव की प्रक्रिया जारी है. इसी कड़ी में आज चौथे चरण में 9 जिलों की 59 विधानसभा सीटों पर वोट डाले जाएंगे.

UP Election 2022, 4th Phase Voting Update: उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव की प्रक्रिया जारी है. इसी कड़ी में आज चौथे चरण में 9 जिलों की 59 विधानसभा सीटों पर वोट डाले जाएंगे. जिन जिलों में मतदान हो रहा है उनमें लखनऊ (Lucknow), पीलीभीत (Pilibhit), लखीमपुर खीरी (Lakhimpur Kheri), सीतापुर (Sitapur), हरदोई (Hardoi), उन्नाव (Unnao), रायबरेली (Raebareli), फतेहपुर (Fatehpur) और बांदा (Banda) शामिल हैं. चौथे चरण के मतदान (UP Fourth Phase Election Update) में बीजेपी के कई दिग्गजों समेत 624 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं. चौथे चरण में जिन उम्मीदवारों की किस्मत दांव पर है उनमें यूपी के कानून मंत्री बृजेश पाठक भी शामिल हैं.
Also Read:
कई दिग्गजों की किस्मत का होगा फैसला
ब्रजेश पाठक लखनऊ कैंट विधानसभा सीट से चुनाव मैदान में हैं. लखनऊ पूर्व विधानसभा क्षेत्र से यूपी के एक और मंत्री आशुतोष टंडन मैदान में हैं. वहीं, सरोजिनीनगर विधानसभा सीट पर भाजपा द्वारा मैदान में उतारे गए ईडी के पूर्व अधिकारी राजेश्वर सिंह और सपा सरकार में पूर्व मंत्री अभिषेक मिश्रा के बीच मुकाबला होगा. वहीं, लखनऊ उत्तर सीट पर BJP के टिकट पर डॉ. नीरज बोरा दूसरी बार किस्मत आजमा रहें हैं. यहां उनका मुकाबला छात्र नेत्री समाजवादी पार्टी की पूजा शुक्ला से है. यूपी विधानसभा के उपाध्यक्ष नितिन अग्रवाल को भी इस चरण में चुनावी परीक्षा का सामना करना पड़ेगा. नितिन अग्रवाल हरदोई सीट से मैदान में हैं. उन्होंने हाल ही में कुछ समय पहले सपा छोड़कर BJP का दामन थामा है.
रायबरेली में भी मतदान
कांग्रेस (Congress) का गढ़ माने जाने वाले रायबरेली में भी इस चरण में मतदान होगा. यहां से BJP की अदिति सिंह मैदान में हैं. इससे पहले अदिति सिंह कांग्रेस के साथ थीं. प्रदेश में 2017 के विधानसभा चुनावों में इस 59 सीटों में से 51 पर भाजपा जीती थीं, उसके बाद समाजवादी पार्टी को चार, जबकि बहुजन समाज पार्टी को तीन सीटों पर जीत मिली थी. भाजपा के सहयोगी अपना दल (सोनेलाल) ने एक सीट जीती थी.
बीते चुनाव में 51 सीटों पर जीती थी बीजेपी
प्रदेश में 2017 के विधानसभा चुनावों में इस 59 सीटों में से 51 पर भाजपा जीती थीं, उसके बाद समाजवादी पार्टी को चार जबकि बहुजन समाज पार्टी को तीन सीटों पर जीत मिली थी. भाजपा के सहयोगी अपना दल (सोनेलाल) ने एक सीट जीती थी.
चुनाव प्रचार में झोंकी ताकत
चौथे चरण का चुनाव प्रचार काफी ‘हाई वोल्टेज’ वाला रहा और सभी राजनीतिक दलों ने प्रचार कार्य में अपनी पूरी ताकत झोंक दी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुवाई में भाजपा के निशाने पर ज्यादातर सपा ही रही. भाजपा ने अहमदाबाद बम धमाके के मामले में पिछले शुक्रवार को अभियुक्तों को सुनाई गई सजा को लेकर सपा पर तीखे वार किए और उसे आतंकवादियों से हमदर्दी रखने वाली पार्टी करार दिया.
उधर, अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) की अगुवाई में सपा गठबंधन ने भाजपा की कथित नाकामियों गिनाते हुए मतदाताओं से वोट मांगे. अखिलेश ने अपनी ज्यादातर रैलियों में चुनाव के पहले तीन चरणों मे सपा गठबंधन को जोरदार समर्थन प्राप्त होने का दावा करते हुए कहा कि इस बार चुनाव में भाजपा की ऐतिहासिक पराजय होगी. बसपा अध्यक्ष मायावती ने भी कई रैलियां करके जनता से सपा, भाजपा और कांग्रेस को सत्ता से दूर रखने की अपील की और कहा कि प्रदेश की जनता को असली सुशासन सिर्फ बसपा दे सकती है.
कांग्रेस महासचिव और पार्टी की उत्तर प्रदेश प्रभारी प्रियंका गांधी वाद्रा ने जगह-जगह रोड शो और सभाएं कर पार्टी प्रत्याशियों के लिए वोट मांगे और मतदाताओं से अपील की कि वे धर्म और जाति के आधार पर नहीं बल्कि बुनियादी मुद्दों पर ही वोट दें. तिकोनिया गांव में पिछले साल तीन अक्टूबर को हुई हिंसा में चार किसानों समेत आठ लोगों की मौत के मामले को लेकर सुर्खियों में आए लखीमपुर खीरी में भी चौथे चरण में ही मतदान होगा. मतदान सुबह सात बजे शुरू होकर शाम छह बजे तक चलेगा.
(इनपुट: भाषा)
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें देश की और अन्य ताजा-तरीन खबरें