
UP Election 2022: आगरा में 6 उम्मीदवारों ने चुनाव के लिये नामांकन किया, एक ट्रांसजेंडर भी मैदान में
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिये आगरा जिले में भारतीय जनता पार्टी के दो, कांग्रेस और समाजवादी पार्टी के एक-एक उम्मीदवार समेत कुल छह उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल किया.

UP Election 2022: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिये आगरा जिले में भारतीय जनता पार्टी के दो, कांग्रेस और समाजवादी पार्टी के एक-एक उम्मीदवार समेत कुल छह उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल किया. पर्चा दाखिल करने वालों में एक ट्रांसजेंडर उम्मीदवार भी शामिल है. चुनाव अधिकारी ने इसकी जानकारी दी. अधिकारी ने बताया कि भाजपा, सपा और कांग्रेस के अलावा दो उम्मीदवार निर्दलीय हैं. सात चरणों में होने वाले प्रदेश विधानसभा चुनाव के पहले चरण के लिये पर्चा दाखिल करने का सोमवार को तीसरा दिन है. उन्होंने बताया कि पर्चा दाखिल करने वाले भाजपा उम्मीदवारों में फतेहपुर सीकरी से चौधरी बाबू लाल और एत्मादपुर से धरमपाल सिंह शामिल हैं. चौधरी दो बार विधायक और एक बार सांसद रह चुके हैं.
Also Read:
- बीजेपी नेता कैलाश विजयवर्गीय का बयान, आजादी के बाद हुए बंटवारे के बाद बचा भारत हिंदू राष्ट्र ही है
- Parliament Budget Session: लोकसभा अध्यक्ष की ओर से बुलाई गई सर्वदलीय बैठक रही बेनतीजा, अपनी-अपनी मांगों पर अड़े पक्ष-विपक्ष
- BJP ने राहुल गांधी को बताया राजनीति का 'मीर जाफर', कहा-बयानों के लिए माफी मांगनी ही होगी
बसपा के विधायक रह चुके धरमपाल सिंह सपा के साथ मतभेद के बाद 12 जनवरी को भाजपा में शामिल हो गये थे. दोनों नेताओं को पार्टी का टिकट दिये जाने के बाद भाजपा कार्यकर्ताओं ने विरोध किया था. पर्चा दाखिल करने वालों में बाह सीट से सपा प्रत्याशी मधुसूदन शर्मा शामिल हैं . शर्मा भी बसपा के विधायक रह चुके हैं और अभी सपा की आगरा इकाई के जिलाध्यक्ष हैं. जिन अन्य लोगों ने नामांकन पत्र भरा है उनमें कांग्रेस के विनोद बंसल (आगरा उत्तर से) शमिल हैं.
इनके अलावा आगरा ग्रामीण से अरूण कांत कथेरिया और आगरा छावनी से आकाश सोनी ने पर्चा भरा है जो ट्रांसजेंडर हैं. राधिका बाई के नाम से मशहूर सोनी ने पर्चा दाखिल करने के बाद बताया, “चुनाव लड़ने का उद्देश्य यह है कि मैं ‘किन्नर’ समुदाय के लोगों के लिए बहुत कुछ करना चाहती हूं. हमें समाज द्वारा उपेक्षित किया गया है. मैं अपने समुदाय के लोगों को शिक्षित करूंगी कि सड़कों पर नाचने और भीख मांगने के अलावा भी बहुत कुछ है.’’ सोनी ने कहा, “हम भी खुद को शिक्षित करके समाज में एक सम्मानजनक जीवन जी सकते हैं.”
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें देश की और अन्य ताजा-तरीन खबरें