Top Recommended Stories

अखिलेश ने कहा- सपा की सरकार बनी तो 10 रुपए में समाजवादी थाली शुरू करेंगे, रोजगार गारंटी एक्ट बनाएंगे

समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने ऐलान किया है कि यदि सपा गठबंधन की सरकार बनी तो लोगों को सिर्फ 10 रुपए खाना उपलब्ध कराया जाएगा.

Published: January 29, 2022 10:20 PM IST

By India.com Hindi News Desk | Edited by Zeeshan Akhtar

अखिलेश ने कहा- सपा की सरकार बनी तो 10 रुपए में समाजवादी थाली शुरू करेंगे, रोजगार गारंटी एक्ट बनाएंगे
यूपी में अखिलेश यादव की पार

UP Election 2022: समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने ऐलान किया है कि यदि सपा गठबंधन की सरकार बनी तो लोगों को सिर्फ 10 रुपए खाना उपलब्ध कराया जाएगा. समाजवादी थाली शुरू की जाएगी, जिसकी कीमत सिर्फ 10 रुपए होगी. अखिलेश ने ये भी दावा किया कि हर वर्ग के लोगों ने मान लिया है कि उत्तर प्रदेश में समाजवादी गठबंधन की सरकार बनने जा रही है. सपा गठबंधन की सरकार बनने पर गरीबों के लिए समाजवादी कैंटीन तथा किराना स्टोर खोला जाएगा और कैंटीन में दस रुपये में समाजवादी थाली मिलेगी.

Also Read:

गाजियाबाद में राष्ट्रीय लोकदल के अध्यक्ष जयंत चौधरी के साथ भारतीय जनता पार्टी को चुनाव में हराने का अन्न संकल्प लेने के बाद पत्रकारों से बातचीत में अखिलेश यादव ने कहा- ‘सपा गठबंधन की सरकार बनने पर गरीबों और श्रमिकों के लिए समाजवादी कैंटीन एवं किराना स्टोर खोले जाएंगे.’ उन्होंने कहा कि इसमें सब्सिडी दर पर गरीबों राजगीरों, बेघरों और श्रमिकों को राशन और अन्य जरूरी सामान मिलेगा. समाजवादी कैंटीन में दस रुपये में थाली मिलेगी और इसमें पौष्टिक आहार रहेगा. उन्होंने कहा कि इस योजना का लक्ष्य राज्य से भूख की समस्या को मिटाना है और इसे वह अपने घोषणा पत्र में लेकर आएंगे.

अखिलेश यादव ने शहरी युवाओं के रोजगार के लिए अपनी योजना स्पष्ट करते हुए कहा कि अर्बन इम्प्लाइमेंट गारंटी एक्ट बनाएंगे और मनरेगा की तर्ज पर शहरी युवाओं को रोजगार दिया जाएगा. यादव ने कहा कि सपा ने हमेशा महिलाएं और अपनी बहनों के स्वाुस्य्ार , सुरक्षा और सशक्तीकरण के लिए कार्य किया है और अपने घोषणा पत्र में बेटी, बहन और मां के लिए वह विशेष योजना लेकर आएंगे. उन्होंने कहा कि समाजवादी सरकार बनने पर जीएसटी में सरलीकरण होगा ताकि व्यापारियों को इस कानून में उलझना न पड़े. पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि सपा और रालोद का भाईचारा का नारा है, इसलिए भाजपा की कोई नफरत इस बार नहीं चलने वाली है.

उल्लेखनीय है कि इसके पहले यादव ने सरकार बनने पर तीन सौ यूनिट मुफ्त बिजली और नि:ल्क सिंचाई के साथ छात्रों को लैपटॉप देने और पुरानी पेंशन बहाल करने की घोषणा की थी. यादव ने कहा कि उप्र की जनता ने अपना फैसला सुना दिया है. यहां कोई सरप्राइज नहीं मिलने वाला, यहां की जनता ने खासकर किसान, नौजवान व्यापारी, हर वर्ग के लोगों ने मान लिया है कि समाजवादी गठबंधन की सरकार बनने जा रही है. उन्होंने कहा, ‘‘अगर असली सरप्राइज कहीं से मिलेगा तो वह गुजरात से मिलेगा क्योंकि यूपी के बाद वहां चुनाव होने वाले हैं.’’ यादव ने कहा कि जनता राष्ट्र पिता महात्मा गांधी के हत्यारों का सम्मान करने वालों को सबक सिखाएगी. उप्र का चुनाव परिणाम खुशहाली का परिणाम लेकर आएगा.

सत्तारूढ़ भाजपा पर आरोप लगाते हुए यादव ने कहा कि ‘भाजपा घबराई हुई है और जो पहलवान हार जाता है वह कभी काटता है, कभी नोंचता है. ये लोग हार चुके हैं, किसान इनको हराएंगे.’ उन्होंने तीन कृषि कानूनों का जिक्र करते हुए सवाल उठाया कि आखिरकार भाजपा ने किसानों को अपमानित क्यों किया. यादव ने कहा कि किसान कैसे भूल सकता है कि भाजपा ने अन्नदाता का अपमान किया.

अखिलेश यादव ने सपा और रालोद गठबंधन के उम्मीदवारों के पक्ष में मतदान की अपील करते हुए कहा, ‘आज मुझे इस बात की खुशी है कि मेरे साथ जयंत चौधरी जी हैं और हम दोनों मिलकर किसानों की लड़ाई लड़ रहे हैं.’ उन्होंने कहा कि मतदाता यह बात जानते हैं कि चौधरी चरण सिंह जी ने किसानों की खुशहाली की लड़ाई लड़ी. उन्होंने सभी किसानों को एक साथ लाकर आंदोलन किये. जयंत चौधरी और यहां पर जितने लोग किसानों की लड़ाई लड़ रहे हैं उन्हें चौधरी चरण सिंह जी की विरासत को बचाने और उसे आगे ले जाने का मौका मिला है.

रालोद प्रमुख जयंत चौधरी ने कहा कि पोस्टल बैलेट के माध्यम से काफी मतदाता अपने मत का प्रयोग करेंगे, इसमें सरकारी कर्मचारियों और अन्या लोगों को सतर्क रहने की जरूरत है और वे फार्म डाउनलोड कर अपने मताधिकार का प्रयोग करें और किसी के दबाव में न आएं. चौधरी ने कहा कि चुनाव में मतदाताओं को फैसला करना है, एक तरफ वो सरकार है जो किसानों को दबाना चाहती है और दूसरी तरफ रालोद और सपा का प्रयास है, हमें मुकाबला झूठ और नफरत फैलाने वाले लोगों से करना है.

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें देश की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

Published Date: January 29, 2022 10:20 PM IST