Top Recommended Stories

UP Election 2022: अखिलेश यादव का आरोप- पोस्टल बैलेट से फर्जी वोट डालने की साजिश रच रहे अफसर, बीजेपी नेता खुद को भगवान समझते हैं

अखिलेश यादव ने कहा कि उत्तर प्रदेश में बड़े पैमाने पर फर्जी मतदान की साजिश चल रही है.

Updated: February 7, 2022 4:35 PM IST

By India.com Hindi News Desk | Edited by Zeeshan Akhtar

UP Election 2022: अखिलेश यादव का आरोप- पोस्टल बैलेट से फर्जी वोट डालने की साजिश रच रहे अफसर, बीजेपी नेता खुद को भगवान समझते हैं

UP Election 2022: समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने कहा कि उत्तर प्रदेश में बुंदेलखंड से लेकर पश्चिमी यूपी तक बड़े अफसार फर्जी वोट डालने की सजिश रच रहे हैं. सीनियर अफसर जूनियर अफसरों के आईडी कार्ड ले रहे हैं. ऐसा इसलिए किया जा रहा है ताकि अधिकारी अपनी मर्जी से जूनियर अधिकारियों के वोट भी डाल सकें. इस तरह से चुनाव को प्रभावित करने की साजिश चल रही है. इसे लेकर हम चुनाव आयोग से शिकायत करने जा रहे हैं. अखिलेश इससे पहले भी इस तरह की गड़बड़ी की बात कर चुके हैं.

Also Read:

अखिलेश यादव ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि बीजेपी नेता बात-बात में झूठ बोलते हैं. वह खुद को भगवान से ऊपर समझते हैं. अखिलेश ने कहा कि समाजवादी पार्टी की सरकार बनी तो हर फसल की MSP तय होगी. मंडी बनाई जाएंगी. गन्ने किसानों का 15 दिनों से अंदर भुगतान किया जाएगा. ओल्ड पेंशन जारी की जाएगी.

अखिलेश यादव ने कहा कि समाजवादी पार्टी स्वास्थ्य और सामाजिक सुरक्षा को लेकर समाजवादी पार्टी पालिसी लेकर आएगी. उत्तर प्रदेश में महिलाएं सबसे ज्यादा असुरक्षित हैं. अखिलेश यादव भारतीय जनता पार्टी पर लगातार हमलावर हैं. अखिलेश यादव का दावा है कि बीजेपी 10 मार्च को सत्ता से बाहर होने जा रही है. योगी आदित्यनाथ का गोरखपुर के लिए पलायन कर चुके हैं.

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें देश की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

Published Date: February 7, 2022 4:30 PM IST

Updated Date: February 7, 2022 4:35 PM IST