
UP Election 2022: अमित शाह ने कैराना से शुरू किया प्रचार, पलायन के मुद्दे का ज़िक्र कर BJP के लिए मांगे वोट
उत्तर प्रदेश विधानसभा (UP Vidhansabha Chunav) चुनाव के पहले और दूसरे चरण के लिए गृहमंत्री अमित शाह (Amit Shah) ने भाजपा (BJP) के लिए वोट मांगे.

UP Election 2022: उत्तर प्रदेश विधानसभा (UP Vidhansabha Chunav) चुनाव के पहले और दूसरे चरण के लिए गृहमंत्री अमित शाह (Amit Shah) ने भाजपा (BJP) के लिए वोट मांगे. कैराना पहुंचे अमित शाह ने घर-घर पर्चे बांटे. इस दौरान भाजपा के समर्थक मौजूद रहे थे. अमित शाह ने घर-घर वोट मांगते हुए कहा कि योगी सरकार की वजह से हमें पलायन कराने वाले लोग पलायन कर गए. गृह मंत्री के साथ पार्टी कार्यकर्ता मौजूद रहे. अमित शाह ने बीजेपी प्रत्याशी मृगांका सिंह के लिए वोट मांगे. उन्होंने कहा कि कैराना में आज का माहौल देखकर मुझे बड़ी शांति मिलती है. पूरे प्रदेश में विकास की एक नई लहर दिखाई देती है. मोदी जी ने जो सारी योजनाएं भेजी हैं उसे योगी जी ने नीचे तक लागू किया है.
Also Read:
- बीजेपी नेता कैलाश विजयवर्गीय का बयान, आजादी के बाद हुए बंटवारे के बाद बचा भारत हिंदू राष्ट्र ही है
- Parliament Budget Session: लोकसभा अध्यक्ष की ओर से बुलाई गई सर्वदलीय बैठक रही बेनतीजा, अपनी-अपनी मांगों पर अड़े पक्ष-विपक्ष
- BJP ने राहुल गांधी को बताया राजनीति का 'मीर जाफर', कहा-बयानों के लिए माफी मांगनी ही होगी
अमित शाह ने लोगों को सरकार के किए कामों के बारे में भी बताया. उन्होंने कहा, यूपी में विकास की उत्साह दिख रही है. विकास की प्राथमिक जरूरत कानून व्यवस्था का ठीक होना है. मैं राज्य के लोगों को कहूंगा कि अगर राज्य में कानून व्यवस्था बनाए रखना है, तुष्टीकरण और एक जाति के लिए काम करने वाली सरकारों की प्रथाओं को खत्म करना है तो भाजपा को विजयी बनाएं. कहा कि 2014 में नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार बनने व 2017 में प्रदेश में योगी के नेतृत्व में सरकार बनने पर समग्र विकास हुआ है. एयरपोर्ट, एक्सप्रेस वे, मेडिकल कालेज समेत तमाम योजनाएं उत्तर प्रदेश व देश में प्रभावी ढंग से लागू हुईं. विकास के साथ ही प्रदेश में कानून व्यवस्था बेहतर हुई है.
Union Home Minister Amit Shah holds door-to-door campaigning in Kairana ahead of upcoming #UttarPradeshElections2022 pic.twitter.com/PUeKh2XNDX
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) January 22, 2022
अमित शाह ने कहा कि आज मैं कैराना में पलायन पीड़ित मित्तल परिवार के साथ बैठा, परिवार के 11 लोग मौजूद रहे. यह सभी पहले पलायन कर गए थे और अब यहां दोबारा आकर सुरक्षित माहौल में अपना व्यापार कर रहे हैं. कहा कि इस बार प्रदेश में भाजपा 300 पार जाएगी. पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ गृहमंत्री शाह ने जैसे ही डोर-टू-डोर कार्यक्रम की शुरूआत की तो समर्थकों के जयश्रीराम और योगी-मोदी जिंदाबाद के नारों से वातावरण भाजपा मय हो गया. रिमझिम बारिश के बीच भारी भरकम समर्थकों के साथ कैराना पहुंचे अमित शाह ने जनता से भाजपा को जिताने की अपील की.
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें देश की और अन्य ताजा-तरीन खबरें