Top Recommended Stories

UP Election 2022: आरएलडी और सपा को समर्थन देगी भारतीय किसान यूनियन, नरेश टिकैत ने की घोषणा

किसान आंदोलन (Kisan Andolan) में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने वाले भारतीय किसान यूनियन ने समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) और आरएलडी (Rashtriya Lok Dal) को समर्थन देने का ऐलान किया है.

Published: January 16, 2022 6:36 PM IST

By India.com Hindi News Desk | Edited by Zeeshan Akhtar

UP Election 2022: आरएलडी और सपा को समर्थन देगी भारतीय किसान यूनियन, नरेश टिकैत ने की घोषणा
नरेश टिकैत

UP Election 2022: उत्तर प्रदेश में 10 फरवरी से चुनाव है. ऐसे में सभी पार्टियां तैयारियों में जुटी हुई हैं. कोई किसी दल से जुड़ रहा है, किसी को समर्थन दे रहा है. इस बीच किसान आंदोलन (Kisan Andolan) में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने वाले भारतीय किसान यूनियन ने समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) और आरएलडी (Rashtriya Lok Dal) को समर्थन देने का ऐलान किया है. भारतीय किसान यूनियन यूपी चुनाव में सपा और आरएलडी के प्रत्याशियों को समर्थन देगी. इसे सपा और आरएलडी के लिए अहम हो सकता है.

Also Read:

भारतीय किसान यूनियन (Bhartiya Kisan Union) के राष्ट्रीय अध्यक्ष नरेश टिकैत (Naresh Tikait) ने उत्तर प्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव (Vidhansabha Chunav) में समाजवादी पार्टी-राष्ट्रीय लोक दल के उम्मीदवारों को समर्थन देने की घोषणा की है. रालोद और सपा गठबंधन ने शनिवार को सात प्रत्याशियों की दूसरी सूची जारी की थी. सोशल मीडिया पर प्रकाशित उक्त सूची के अनुसार, सभी उम्मीदवार जयंत चौधरी नीत रालोद के सदस्य हैं.

नरेश टिकैत ने यहां सिसौली में लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि उन्हें उम्मीद है कि इस गठबंधन के प्रत्याशियों को राज्य के लोग समर्थन देंगे. बता दें कि समाजवादी पार्टी और आरएलडी ने एक दूसरे से गठजोड़ किया है. दोनों साथ में चुनाव लड़ रही हैं. इसके साथ ही सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कई और दलों से गठबंधन किया है.

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें देश की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

Published Date: January 16, 2022 6:36 PM IST