
UP Election 2022: भाजपा विधायक का अजब-गजब बयान-जो हिंदू मुझे वोट नहीं देंगे, उनकी रगों में बह रहा मुस्लिम खून
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के दौरान तीखी बयानबाजी जारी है तो वहीं भाजपा विधायक ने अजब-गजब बयान दिया है, जो तेजी से वायरल हो रहा है. विधायक ने कहा है कि-जो हिंदू मुझे वोट नहीं देंगे, उनकी रगों में बह रहा मुस्लिम खून. जानिए और क्या कहा है विधायक ने.

UP Election 2022: उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव के लिए अब चौथे चरण का मतदान 23 फरवरी को होनेवाला है. इस बीच जहां नेताओं की तीखी बयानबाजी जारी है तो वहीं डुमरियागंज विधानसभा सीट से चुनाव लड़ रहे भाजपा विधायक राघवेंद्र प्रताप सिंह की एक वीडियो क्लिप वायरल हो रही है, जिसमें उन्हें यह कहते हुए सुना जा सकता है कि ‘जो हिंदू मुझे वोट नहीं देंगे, उनकी रगों में मुस्लिम खून है.’ इस वीडियो के बारे में पूछे जाने पर भाजपा विधायक ने यह स्वीकार किया कि उन्होंने पांच दिन पहले यह टिप्पणी की थी, लेकिन उन्होंने कहा कि यह एक अन्य संदर्भ में, एक उदाहरण के रूप में कहा गया था और उनका ‘किसी को भी धमकी देने का कोई इरादा नहीं था.’
Also Read:
विधायक ने स्वीकारा-हां, मैंने कहा था
उन्होंने कहा,”मैंने वो बातें कही हैं, मैं इनकार नहीं कर रहा हूं. लेकिन मैंने एक और संदर्भ में बात की थी, उदाहरण के तौर पर, और अतीत के साथ तुलना कर रहा था. मेरा किसी को धमकी देने का कोई इरादा नहीं था. क्या कोई डुमरियागंज में धमकी देकर चुनाव जीत सकता है जहां लगभग 1.73 लाख मुस्लिम मतदाता हैं, जिनका प्रतिशत लगभग 39.8 है.” लेकिन, वीडियो में विधायक को अपशब्दों का इस्तेमाल करते हुए सुना जा सकता है.
बता दूंगा कि राघवेंद्र सिंह कौन है
वीडियो में वे कहते सुने जा सकते हैं कि , “मुझे बताओ, क्या कोई मुस्लिम मुझे वोट देगा? तो ध्यान रहे कि अगर इस गांव के हिंदू दूसरे पक्ष का समर्थन करते हैं, तो उनकी नसों में मुस्लिम खून है। वे देशद्रोही हैं.” भाजपा विधायक आगे कहते हैं कि”और एक बार अगर चेतावनी देने के साथ समझ में नहीं आएगा तो इस बार मैं बता दूंगा की राघवेंद्र सिंह कौन है. क्योंकि मेरे साथ गद्दारी करोगे तो चलेगा, मैं अपमान सह लूंगा. मुझे अपमनित करोगे तो भी मैं अपमान सह लूंगा. हमारे हिंदू समाज को अपमानित करने का प्रयास करोगे तो बर्बाद करके रख दूंगा.”
अपने बयान की व्याख्या करते हुए, सिंह ने कहा, “यह सही है. अगर एक हिंदू लड़की एक मुस्लिम लड़के के साथ भाग जाती है और हिंदू उस लड़के की ओर से मध्यस्थता करते हैं जो मैंने उस संदर्भ में बोला था. मुझे लगता है कि पूरा भाषण ऐसा नहीं था कि लोग शब्दों को हटा दें या जोड़ दें.” डुमरियागंज विधायक हिंदू युवा वाहिनी के प्रभारी भी हैंऔर वे 3 मार्च को अपने निर्वाचन क्षेत्र से फिर से चुनाव लड़ेंगे.
इनपुट-आईएएनएस
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें देश की और अन्य ताजा-तरीन खबरें