Top Recommended Stories

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री Bhupesh Baghel के खिलाफ यूपी में मुकदमा दर्ज, जानें क्या है मामला

UP Election 2022: छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (Bhupesh Baghel) के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है.

Updated: January 16, 2022 9:58 PM IST

By India.com Hindi News Desk | Edited by Zeeshan Akhtar

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री Bhupesh Baghel के खिलाफ यूपी में मुकदमा दर्ज, जानें क्या है मामला
Chhattisgarh CM Bhupesh Baghel.

UP Election 2022: छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (Bhupesh Baghel) के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है. वह उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव (UP Vidhansabha Chunav 2022) में नोएडा सीट (Noida Assembly Election) से कांग्रेस प्रत्याशी पंखुड़ी पाठक (Pankhudi Pathak) के प्रचार के लिए नोएडा आए हुए थे. चुनाव प्रचार के दौरान कोविड-19 संबंधी नियमों के उल्लंघन के आरोप में प्राथमिकी दर्ज की गई है. पुलिस अधिकारियों ने यह जानकारी दी.

Also Read:

भूपेश बघेल कुछ समर्थकों के साथ नोएडा में कांग्रेस की प्रत्याशी पंखुड़ी पाठक के समर्थन में घर-घर प्रचार के लिए गए थे, जब नियमों का कथित उल्लंघन हुआ. महामारी कानून के तहत दर्ज मामले में आरोपियों में छत्तीसगढ़ के वरिष्ठ कांग्रेस नेता के अलावा ‘अन्य’ के नाम भी हैं. पुलिस के एक प्रवक्ता ने कहा, ‘‘छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और अन्य के खिलाफ निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित कोविड​​-19 नियमों का उल्लंघन करने के आरोप में प्राथमिकी दर्ज की गई. उल्लंघन की यह घटना सेक्टर 113 थाना अंतर्गत इलाके में हुई.’’

अधिकारी ने कहा कि मामले में भारतीय दंड संहिता की धारा 188 (लोक सेवक द्वारा लागू आदेश की अवज्ञा), 269 (गैरकानूनी या लापरवाही से जीवन के लिए खतरनाक किसी भी बीमारी का संक्रमण फैलाना) और 270 (किसी कृत्य से खतरनाक बीमारी का संक्रमण फैलने की संभावना) को भी लागू किया गया है.

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें देश की और अन्य ताजा-तरीन खबरें