Top Recommended Stories

UP Election 2022: सीएम योगी ने बताया-बुलडोजर क्यों रखा है? कहा-हाथी फिसल रहा, साइकिल पंक्चर है

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के पांचवें चरण का मतदान रविवार को होगा. इससे पहले शुक्रवार को जनसभा को संबोधित करते हुए सीएम योगी ने बताया-बुलडोजर क्यों रखा है? उन्होंने सपा-बसपा पर तंज कसते हुए कहा-हाथी फिसल रहा, साइकिल तो पंक्चर है.

Published: February 26, 2022 2:37 PM IST

By Kajal Kumari

UP Election 2022: सीएम योगी ने बताया-बुलडोजर क्यों रखा है? कहा-हाथी फिसल रहा, साइकिल पंक्चर है
cm-yogi, up election 2022, 5th phase election

UP Election 2022: उत्तर प्रदेश में इस बार विधानसभा चुनाव सात चरणों में आयोजित किए गए हैं जिसमें से चार चरणों में मतदान हो चुका है और पांचवें चरण का मतदान कल यानि रविवार 27 फरवरी 2022 को होनेवाला है. मतदान से पहले आरोप-प्रत्यारोप और एक दूसरे पर तीखी बयानबाजी चलती रही. यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ (Yogi adityanath) ने अंबेदकरनगर में आयोजित एक जनसभा को संंबोधित करते हुए सपा और बसपा पर जमकर हमला बोला. योगी आदित्यनाथ ने कहा कि हम 2024 के लोकसभा चुनावों में वापस आएंगे, तो इनमें से अधिकांश ‘परिवारवादी’ अयोध्या में राम भक्तों के साथ ‘कार सेवा’ करते हुए दिखाई देंगे…भाजपा सरकार ‘सबका साथ, सबका विकास’ में विश्वास करती है.

Also Read:

योगी ने कसा तंज-हाथी इधर-उधर फिसल रहा, साइकिल पंक्चर

सीएम योगी ने कहा कि देखो ‘हाथी’ इधर-उधर फिसल रहा है…साइकिल आसानी से पंचर हो सकती है…गरीबों का राशन खाने वालों ने उनके लिए बुलडोजर रखा है. बुलडोजर की शक्ति ऐसी है कि इसका उपयोग निर्माण के लिए और माफियाओं, भ्रष्ट मंत्रियों के अवैध कब्जे को खत्म करने के लिए किया जाता है.

पांचवे चरण के मतदान से पहले सीएम योगी आदित्यनाथ ने दावा किया कि बीजेपी इस बार फिर 300 पार का लक्ष्य हासिल करने वाली है। बीजेपी  के पक्ष में व्यापक रूप से आंधी चल रही है.  उन्होंने कहा कि चार चरणों का चुनाव हो चुका है. पांच वर्ष के अंदर यूपी में बीजेपी सरकार ने प्रदेश की तकदीर को बदलने से लेकर, सुरक्षा का माहौल देने, विकास की परियोजना लाने और हर एक नागरिक तक पहुंचाने का काम किया है.

उन्होंने बताया कि अम्बेडकरनगर में पिछले बार बीजेपी ने टांडा और आलापुर दो सीटें जीती थी. जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने पूर्व सपा सरकार, अखिलेश यादव और मुलायम सिंह यादव पर भी बिना नाम लिए हमला किया. उन्होंने दावा किया कि अगले चुनाव तक रामभक्तों पर गोली चलवाने वाले कारसेवा करते दिखाई देंगे.

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें देश की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

Published Date: February 26, 2022 2:37 PM IST