UP Election 2022: लखीमपुर में मचा हंगामा, EVM में फेविक्विक डाल चिपका दिया बटन, टेनी ने ऐसे डाला वोट, देखें वीडियो

यूपी विधानसभा चुनाव में चौथे चरण का मतदान आज जारी है. लखीमपुर में EVM में फेविक्विक डालने का आरोप लगा है, जिसके बाद हंगामा मच गया है. इस बीच, अजय मिश्रा टेनी कड़ी सुरक्षा के बीच वोट डालने पहुंचे. देखें वीडियो....

Published: February 23, 2022 1:54 PM IST

By Kajal Kumari

UP Fourth Phase Election 2022
(Represer

UP Election 2022: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में चौथे चरण का मतदान जारी है. अबतक हुए मतदान को देखते हुए संभावना जताई जा रही है कि इस चरण में वोटिंग प्रतिशत अच्छा रहेगा. विधानसभा से पहले चर्चा में रहे लखीमपुर खीरी में केंद्रीय मंत्री अजय मिश्रा टेनी ने बुधवार को कड़ी सुरक्षा के बीच मतदान किया. तो वहीं, लखीमपुर की सदर सीट के कादीपुरसानी गांव में ईवीएम में शरारती तत्वों ने फेवीक्विक डाल दिया, जिसके बाद जमकर हंगामा हुआ और एक घंटे तक मतदान बाधित रहा. इसे लेकर समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी उत्कर्ष वर्मा का कहना है कि सपा के बटन को चिपकाया गया है, ताकी मतदान पार्टी के पक्ष में ना हो.

Also Read:

लखीमपुर खीरी में मतदान के दौरान ईवीएम में शिकायत मिलने के बाद ईवीएम बदलवाकर दोबारा मतदान शुरू कराया गया. एसपी संजीव सुमन ने बताया कि शिकायत मिली थी.

किसान रैली के दौरान हुए लखीमपुर हिंसा में बेटे की गिरफ्तारी को लेकर घिरे अजय मिश्रा टेनी आज कड़ी सुरक्षा के बीच मतदान केंद्र पर पहुंचे और वोट डाला. वोट डालने के बाद उन्होंने विक्ट्री साइन बनाते हुए निकले. हालांकि, इस दौरान उनके साथ बेटा आशीष मिश्रा नहीं दिखा, जिसे हाल ही में कोर्ट से जमानत मिली है. टेनी के बेटे पर केंद्रीय कृषि कानूनों के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे किसानों को जीप से कुचलने का आरोप है.

वोटिंग के पहले और बाद में केंद्रीय गृहराज्य मंत्री अजय मिश्रा ने मीडिया से बातचीत से इनकार किया. बड़ी संख्या में सुरक्षाकर्मी उन्हें घेरे हुए थे. दोपहर करीब 12 बजे उन्होंने बनवीरपुर स्थित बूथ पर मतदान करने पहुंचे. लखीमपुर में इस बार किसान आंदोलन को लेकर हुई हिंसा यूपी चुनाव का एक बड़ा मुद्दा है. बता दें कि जिले की सभी 8 विधानसभा सीटों पर पिछली बार के चुनाव में बीजेपी ने कब्जा जमाया था.

केंद्रीय गृहराज्य मंत्री अजय मिश्र टेनी भारी सुरक्षा के बीच लखीमपुर के बनबीरपुर मतदान केंद्र पर वोटिंग के लिए पहुंचे. उनकी सुरक्षा के लिए इतने जबरदस्त इंतजाम थे कि काफी दूर तक कोई नेता नहीं सिर्फ सुरक्षा में तैनात जवान ही जवान दिखाई दे रहे थे. शुरुआत में तो किसी को समझ ही नहीं आया कि आखिर इतने सुरक्षाकर्मी क्या कर रहे हैं. फिर चंद सेंकेंड बाद पता चला कि गृहराज्य मंत्री टेनी मतदान के लिए आए हैं. पत्रकारों को भी उन तक पहुंचने में काफी मशक्कत का सामना करना पड़ा.

मतदान देने के बाद जब अजय मिश्र बाहर निकल रहे थे तो पत्रकारों ने उनसे सवाल पूछने की काफी कोशिश की लेकिन उन्होंने किसी का जवाब नहीं दिया. वह सिर्फ विजय चिन्ह दिखाते हुए बूथ से रवाना हो गए.

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें देश की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

Published Date: February 23, 2022 1:54 PM IST