
UP election 2022: चुनाव आयोग ने गोंडा के DM मार्कंडेय शाही को हटाया, डॉ उज्जवल कुमार होंगे नए जिलाधिकारी
समाजवादी पार्टी की शिकायत पर चुनाव आयोग की कार्रवाई, गोंडा के जिलाधिकारी मार्कंडेय शाही को पद से हटा दिया गया

लखनऊ: चुनाव आयोग (Election Commission) के निर्देश पर बुधवार को गोंडा के जिलाधिकारी (Gonda DM) मार्कंडेय शाही (Markandeya Shahi) को पद से हटा दिया गया. चुनाव आयोग के प्रवक्ता ने यहां बताया कि विशेष सचिव (आईटी विभाग) डॉ उज्जवल कुमार, मार्कंडेय शाही के स्थान पर गोंडा के नए जिलाधिकारी होंगे. पिछले महीने, समाजवादी पार्टी (SP) ने शाही के खिलाफ भारतीय जनता पार्टी (BJP) के पक्ष में काम करने का आरोप लगाते हुए चुनाव आयोग से उनके स्थानांतरण की मांग की थी.
Also Read:
चुनाव आयोग को अपनी शिकायत में सपा के प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल ने आरोप लगाया था कि गोंडा के जिलाधिकारी भाजपा के कैसरगंज से सांसद बृजभूषण शरण सिंह और उनके बेटे प्रतीक भूषण सिंह, गोंडा सदर विधायक के निर्देश पर काम कर रहे हैं.
उत्तम ने पत्र में कहा था, जिलाधिकारी सांसद के रिश्तेदार हैं और उनके सभी पारिवारिक कार्यक्रमों में शामिल होते हैं. यह चुनाव को प्रभावित कर रहा है और आदर्श आचार संहिता का खुलेआम उल्लंघन किया जा रहा है,स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव कराने के लिए जिलाधिकारी को तुरंत जिले से बाहर स्थानांतरित किया जाना चाहिए. (इनपुट: भाषा)
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें देश की और अन्य ताजा-तरीन खबरें