
UP Election 2022: अखिलेश यादव और जयंत चौधरी के खिलाफ मुकदमा, 400 अन्य लोगों के खिलाफ भी कार्रवाई
समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) तथा राष्ट्रीय लोक दल के अध्यक्ष जयंत चौधरी (Jayant Chaudhray) के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है.

UP Election 2022: समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) तथा राष्ट्रीय लोक दल के अध्यक्ष जयंत चौधरी (Jayant Chaudhary) के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है. अखिलेश और जयंत के साथ ही 400 अन्य लोगों के खिलाफ भी मुकदमा दर्ज हुआ है. ये कार्रवाई नोएडा के थाना दादरी में आदर्श आचार संहिता तथा कोविड प्रोटोकाल के उल्लंघन के आरोप में हुई है.
Also Read:
पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि तीन फरवरी की देर रात को थाना दादरी क्षेत्र के अंतर्गत चुनाव प्रचार में चुनाव आयोग द्वारा जारी दिशानिर्देश और कोविड-19 प्रोटोकॉल के उल्लंघन की घटना हुई. उन्होंने बताया कि इस संबंध में सोशल मीडिया पर भी कुछ वीडियो सार्वजनिक हुए हैं.
इसके बाद मामले का संज्ञान लेते हुए थाना दादरी पुलिस ने यादव, चौधरी, समाजवादी पार्टी के दादरी विधानसभा प्रत्याशी राजकुमार भाटी, सहित करीब 400 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है. सपा कार्यकर्ताओं के खिलाफ इससे पहले भी मुक़दमे दर्ज हो चुके हैं. बता दें कि यूपी में 10 फरवरी से चुनाव हैं. सात मार्च में आखिरी सातवाँ चरण का मतदान होगा. 10 मार्च को नतीजे होंगे.
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें देश की और अन्य ताजा-तरीन खबरें