Top Recommended Stories

यूपी में अगर किसी भी पार्टी को नहीं मिला बहुमत तो अरविंद केजरीवाल किसे देंगे समर्थन, दिया ये संकेत

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में अगर किसी भी पार्टी को समर्थन नहीं मिला तो स्थिति क्या होगी और अरविंद केजरीवाल किसे समर्थन देंगे. किस तरफ रहेंगे, इसे लेकर खुद अरविंद केजरीवाल ने जवाब दिया है.

Updated: February 21, 2022 7:53 PM IST

By India.com Hindi News Desk | Edited by Zeeshan Akhtar

Arvind Kejriwal
आम आदमी पार्टी (AAP) संयोजक अरविंद केजरीवाल. (ANI Photo)

UP Election 2022: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में अगर किसी भी पार्टी को समर्थन नहीं मिला तो स्थिति क्या होगी और अरविंद केजरीवाल किसे समर्थन देंगे. किस तरफ रहेंगे, इसे लेकर खुद अरविंद केजरीवाल ने जवाब दिया है. आम आदमी पार्टी (Aam Aamdi Party) मुखिया और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा साइकिल को आतंकवाद से जोड़े जाने को ‘गरीबों पर चोट’ करार देते हुए उत्तर प्रदेश में त्रिशंकु विधानसभा की स्थिति में भाजपा (BJP) विरोधी धड़े का साथ देने का संकेत दिया. अरविंद केजरीवाल ने लखनऊ और बाराबंकी में आम आदमी पार्टी प्रत्याशियों के समर्थन में आयोजित चुनावी सभाओं को संबोधित किया. उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी द्वारा रविवार को समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) को घेरने के लिए अहमदाबाद बम धमाकों समेत ऐसी विभिन्न घटनाओं में साइकिल का इस्तेमाल किए जाने संबंधी तंज को साइकिल चलाने वाले गरीबों पर चोट करार दिया. अरविंद केजरीवाल ने कहा “कल मैंने सुना, प्रधानमंत्री आकर बोले कि देश में जो भी साइकिल चलाते हैं, वे सारे आतंकवादी हैं. यह साइकिल चलाने वाले सारे गरीबों पर चोट है. सारे गरीबों को प्रधानमंत्री आतंकवादी बोल रहे हैं, जितने लोग साइकिल चलाते हैं, जब वोट का बटन दबाओ तो बता देना कि साइकिल चलाने वाले लोग आतंकवादी हैं या भाजपा वाले.”

Also Read:

अरविंद केजरीवाल ने चुनाव के बाद त्रिशंकु विधानसभा की स्थिति में भाजपा विरोधी खेमे का साथ देने का स्पष्ट इशारा दिया. उन्होंने कहा “मेरे पास एक आदमी आया. उसने कहा केजरीवाल जी चुनाव में गारंटी तो बड़ी-बड़ी दे रहे हो लेकिन क्या जीतोगे भी. मैंने कहा कि सारे सर्वे यह दिखा रहे हैं कि हो सकता है किसी को भी बहुमत ना मिले तो भाजपा को बाहर रखने के लिए अगर हमारी जरूरत पड़ी और अगर हम सरकार में शामिल हुए तो जिसकी भी सरकार होगी उससे मैं अपनी सारी गारंटी पूरी करा लूंगा.” केजरीवाल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गृह मंत्री अमित शाह कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी और मौजूदा महासचिव प्रियंका गांधी वाद्रा पर उन्हें आतंकवादी कहने का आरोप लगाते हुए कहा कि देश पर 70 साल तक राज करने के बावजूद इन दोनों पार्टियों के पास गिनाने को एक भी काम नहीं है इसीलिए वे केजरीवाल को आतंकवादी कह रहे हैं.

उन्होंने सवाल किया “बताओ दुनिया में कोई आतंकवादी स्कूल बनाता है, अस्पताल बनवाता है, क्या कोई आतंकवादी बुजुर्गों को तीर्थ यात्रा कराता है?” केजरीवाल ने कभी अपने सहयोगी और अब राजनीतिक विरोधी कवि कुमार विश्वास की तरफ इशारा करते हुए उनका नाम लिए बगैर कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने पिछले सात वर्षों के दौरान उनके घर और दफ्तर पर सीबीआई, प्रवर्तन निदेशालय, रॉ तथा दिल्ली पुलिस की छापामार कार्रवाई कराई, मगर उन्हें कुछ भी हाथ नहीं लगा. उन्होंने कहा “मैंने पूछा कि मेरे घर पर क्या कुछ मिला तो उन्होंने बताया कि नहीं मिला. तो मैंने पूछा कि फिर (छापे क्यों डलवाए), वह बोले कि गाजियाबाद में कोई कवि रहता है. उसने बताया था कि केजरीवाल आतंकवादी है. उसके सपने में आया था कि सात साल पहले मैं उस कवि से कह रहा था कि मैं भारत के दो टुकड़े कर दूंगा और एक टुकड़े का प्रधानमंत्री बन जाऊंगा.’’

केजरीवाल ने कहा, ‘‘मैंने कहा कि प्रधानमंत्री जी मैं कहां भारत के दो टुकड़े कर दूंगा. आपकी ईडी को नहीं पता चला, रॉ और सीबीआई को पता नहीं चला. आप ऐसा करो कि इन सारी एजेंसियों को बंद कर दो और उस कवि को ही रख लो. वही बता दिया करेगा कि सपने में क्या आ रहा है और क्या नहीं आ रहा.” उन्होंने आरोप लगाया “दरअसल इन लोगों ने देश की सुरक्षा का तमाशा कर रखा है, कॉमेडी कर रखी है. जिसको देखो आतंकवादी कह देते हैं. पिछले दिनों जब किसानों का आंदोलन चल रहा था तब कह दिया कि किसान आतंकवादी हैं. मैं उत्तर प्रदेश के किसानों से कहना चाहता हूं कि इस बार जब आप वोट डालने के लिए बटन दबाने जाना तो इनको बता देना कि तुम आतंकवादी हो या यह आतंकवादी हैं.”

अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली में अपनी सरकार द्वारा स्मार्ट स्कूल खोले जाने और मोहल्ला क्लीनिक तथा अन्य सुविधाएं शुरू किए जाने का जिक्र करते हुए कहा “आतंकवादी दो तरह के होते हैं. एक वह जो जनता को डराता है और दूसरा वह जो भ्रष्टाचारियों को डराता है. केजरीवाल वह आतंकवादी है जो भ्रष्टाचारियों को डराता है. शोले पिक्चर का डायलॉग है उसी तरह जब 100 मील तक कोई भ्रष्टाचार करता है तो मां कहती है कि बेटा सो जा, नहीं तो केजरीवाल आ जाएगा.” उन्होंने खुद को शहीद ए आजम भगत सिंह का चेला बताते हुए कहा “अंग्रेज भगत सिंह को आतंकवादी कहते थे. आज इन सारे भ्रष्टाचारियों को मेरे नाम से नींद नहीं आती है. यह सारे भ्रष्टाचारी मिलकर अब मुझे आतंकवादी बोल रहे हैं.”

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें देश की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

Published Date: February 21, 2022 7:52 PM IST

Updated Date: February 21, 2022 7:53 PM IST