Top Recommended Stories

UP Election 2022 LIVE Update: भाजपा का घोषणा पत्र जारी, ममता का योगी पर जुबानी हमला, आजम को SC का झटका

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के पहले चरण का मतदान 10 फरवरी को होनेवाला है. इसके पहले आज भाजपा ने अपना घोषणा पत्र जारी कर दिया है. वहीं पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सपा प्रमुख अखिलेश के साथ प्रेस कॉन्फ्रेंस की जिसमें योगी के खिलाफ जमकर हमला बोला, जानिए पल-पल के अपडेट्स...

Updated: February 8, 2022 3:00 PM IST

By Kajal Kumari

UP Election 2022 LIVE Update: भाजपा का घोषणा पत्र जारी, ममता का योगी पर जुबानी हमला, आजम को SC का झटका
mamta akhilesh press conference

UP Election 2022 LIVE Update: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के पहले चरण का मतदान 10 फरवरी को होना है. ऐसे में उससे पहले राजनीतिक सरगर्मी चरम पर है. एक तरफ आज अमित शाह ने भाजपा का घोषणा पत्र जारी किया तो वहीं आज समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव संग बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी संयुक्त प्रेस कांफ्रेंस कर रही हैं. वहीं, जेल में बंद सपा नेता आजम खान की जमानत अर्जी को  सुप्रीम कोर्ट ने खारिज कर दिया है और हाईकोर्ट जाने का निर्देश दिया है.

Also Read:

बता दें कि सोमवार को ममता बनर्जी लखनऊ पहुंची. लखनऊ एयरपोर्ट पर सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने ममता बनर्जी का जोरदार स्वागत किया था. इस दौरान ममता बनर्जी भी अखिलेश यादव का अभिवादन करती हुईं नजर आई थी, दोनों के बीच की केमिस्ट्री भी जानदार-शानदार दिखी थी, जिससे विपक्षी पार्टी के चुनाव प्रचार को दमखम मिलता दिख रहा है . बता दें कि ममता बनर्जी ने कहा था कि वह चाहती हैं कि यूपी में समाजवादी पार्टी की जीत हो. अगर लोग उनका समर्थन करते हैं, तो इस चुनाव में अखिलेश के जीतने की पूरी संभावना है.

LIVE UPDATES

ममता बनर्जी आज अखिलेश यादवके साथ प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रही हैं. इसके बाद दोनों नेता साथ-साथ वर्चुअल रैली भी करेंगे.

PC में अखिलेश ने कहा-बीजेपी ने अपनी पूरी ताकत पश्चिम बंगाल में लगा दी लेकिन वे दीदी को हरा नहीं पाए.

वह कोलकाता से लखनऊ आई हैं लेकिन बीजेपी के लोग खराब मौसम बताकर दिल्ली से यूपी नहीं आ सके.

इस बार यूपी में भी नहीं उतर पाएगा बीजेपी के झूठ के विमान.

ममता ने कहा-मैं आप सभी से समाजवादी पार्टी का समर्थन करने और उन्हें जीत दिलाने और भाजपा को हराने का आग्रह करती हूं.

भाजपा द्वारा किए गए झूठे वादों के झांसे में न आएं… ‘मैं वाराणसी भी जाऊंगी और शिव मंदिर में दीया जलाऊंगी.

मैं जानती हूं वाराणसी PM का लोकसभा क्षेत्र है, लेकिन कोई भी कहीं भी जाने के लिए स्वतंत्र हैं.

ममता ने कहा-मैं चाहती हूं, UP चुनाव में सपा की जीत हो. पंजाब में हम आगामी लोकसभा चुनाव लड़ेंगे.’

कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी वाड्रा ने मेरठ ज़िले के हस्तिनापुर में घर-घर जाकर चुनाव प्रचार किया.

उन्होंने कहा, “हमें चुनाव प्रचार के दौरान लोगों की बहुत अच्छा प्रतिक्रिया मिल रही है और हमें पूरी उम्मीद है कि हम जीतेंगे.”

मंगलवार को भारतीय जनता पार्टी अपना घोषणा पत्र यानी जन कल्याण संकल्प पत्र जारी किया.

अमित शाह ने लखनऊ में दिग्गज नेताओं के साथ इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में घोषणा पत्र को जारी किया, जिसमें कई वादे किए गए हैं

लव जेहाद पर 10 साल की जेल और 1 साल का जुर्माना, 10 लाख रोजगार और स्वरोजगार का मौका.

कॉलेज जाने वाली हर महिला को मुफ्त स्कूटी उज्जवला के सभी लाभार्थी को होली और दीपावली में 2 मुफ्त एलपीजी सिलेंडर भी शामिल.

भाजपा के घोषणा पत्र पर अखिलेश यादव ने साधा निशाना-जिनके वादे जुमले हैं, वो घोषणा पत्र निकालें, जनता विश्वास नहीं करेगी.

जेल में बंद सपा नेता आजम खान को सुप्रीम कोर्ट से मंगलवार को बड़ा झटका लगा.

खान ने यूपी विधानसभा चुनाव में सपा का प्रचार करने के लिए अंतरिम जमानत मांगी थी.

शीर्ष कोर्ट ने उनकी याचिका नामंजूर कर दी और उन्हें हाईकोर्ट जाने का निर्देश दिया है.

पश्चिमी उत्तर प्रदेश के 11 जिलों में 58 विधानसभा क्षेत्र के लिए आज शाम से चुनाव प्रचार थम जाएगा.

इन क्षेत्रों में पहले चरण में दस फरवरी को मतदान होना है.

प्रतापगढ़ सदर से अपना दल( एस) के कैंडिडेट ने अपना नाम वापस लिया, समाजवादी पार्टी ने कृष्णा पटेल को खड़ा किया है.

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें देश की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

Published Date: February 8, 2022 11:18 AM IST

Updated Date: February 8, 2022 3:00 PM IST