
UP Election 2022 Live: सीएम योगी का रिपोर्ट कार्ड, अखिलेश की हां में जयंत की हां, मंत्री पर हुआ हमला, पढ़ें पल-पल की खबर
योगी ने पेश किया रिपोर्ट कार्ड, अखिलेश ने EC को लिखी चिट्ठी तो जयंत ने मिलाई हां में हां, योगी के मंत्री पर हुआ हमला, यूपी विधानसभा चुनाव को लेकर आज दिनभर यूपी की सियासत में क्या हो रही हलचल...जानिए LIVE Updates

UP Election 2022: यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने आज लखनऊ में प्रेस कॉन्फ्रेंस करके अपने 5 साल के कामकाज का ब्यौरा पेश किया. योगी आदित्यनााथ ने अपने सरकार की पांच साल की उपलब्धियां गिनाते हुए कहा कि1947-2017 तक यूपी की अर्थव्यवस्था 6वें, 7वें स्थान (देश में) पर थी. 70 साल में कोई काम नहीं हुआ…लेकिन महज 5 साल में हमने यूपी की अर्थव्यवस्था को दूसरे स्थान पर पहुंचाने में कामयाबी हासिल की है. समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) ने चुनाव आयोग (Election Commission of India) को पत्र लिखकर अनुरोध किया है कि वह “आदर्श आचार संहिता के अनुसार भाषा” का उपयोग करने के लिए सीएम योगी आदित्यनाथ को निर्देश जारी करे.
Also Read:
LIVE UPDATES
-समाजवादी पार्टी ने कुख्यात डकैत ददुआ के बेटे वीर सिंह पटेल को चित्रकूट की मानिकपुर सीट से और ददुआ के भतीजे राम सिंह पटेल को प्रतापगढ़ की सीट से प्रत्याशी बनाया है.
-अखिलेश की हां में हां मिलाते हुए रालोद प्रमुख जयंत चौधरी ने कहा, किसान और मजदूर सपा-रालोद गठबंधन का समर्थन कर रहे हैं, जो भाजपा की हताशा को बढ़ा रहा है… मुख्यमंत्री पद के लिए वह जिस भाषा का इस्तेमाल करते हैं वह ठीक नहीं है. वह हमें धमकी दे रहा है. वे शायद इस क्षेत्र के मिजाज को नहीं समझ पाए.
-अनूप शहर में अमित शाह ने कहा-बीते दिनों अखिलेश जी ने जयंत चौधरी जी को अपने साथ बैठाया था. जयंत जी को लगता है कि उनकी सरकार बनी, तो उनकी सुनी जाएगी. जयंत जी, गलतफहमी में मत रहना. जो अपने पिताजी और चाचाजी की नहीं सुनता, वो आपकी क्या सुनेगा.
-नामांकन के लिए जा रहे योगी सरकार के कैबिनेट मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह पर एक युवक ने हमले का प्रयास किया, इससे हड़कंप मच गया. पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है. उसके पास से ब्लेड और केमिकल बरामद किया गया है.
-CM YOGI ने कोरोना काल के बारे में जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि दूसरी लहर में हमने ऑक्सीजन संकट को देखते हुए 551 से अधिक ऑक्सीजन संयंत्र स्थापित किए. हम तीसरी लहर को सफलतापूर्वक नियंत्रित करने में भी कामयाब रहे हैं. पिछले 15 दिनों में राज्य में सक्रिय मामलों में लगभग 60,000 की कमी आई है. 17 जनवरी को एक लाख से अधिक मामले सामने आए, आज यह लगभग 41,000 हैं.
-योगी आदित्याथ ने कहा कि यूपी देश का पहला राज्य है जिसने सभी ग्राम पंचायतों में महिला पुलिस कर्मियों को तैनात किया है … संयुक्त गश्त शुरू करने के लिए।यह पहला राज्य भी है जिसने पिछले 5 वर्षों में कोई दंगा, आतंकी गतिविधियां नहीं देखीं और ई-अभियोजन को बढ़ावा देने के लिए नई तकनीक का उपयोग करने वाला पहला राज्य बना है.
– आजाद समाज पार्टी (एएसपी) की उम्मीदवार उमा किरण सहित लगभग 100 समर्थकों पर एक रैली में आदर्श आचार संहिता और कोविड-19 मानदंड के उल्लंघन के आरोप में छपर पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज किया गया है.
-उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने आगामी विधानसभा चुनाव के लिए कौशांबी जिले के सिराथू से नामांकन दाखिल किया. भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा भी उनके साथ मौजूद थे. नड्डा ने कहा”केशवजी ने पिछले 5 वर्षों में कुशलता से काम किया है, हमेशा उम्मीदों पर खरा उतरे हैं, मैं उन्हें शुभकामनाएं देता हूं., ”
-लखनऊ में चौथे चरण के नामांकन का आज अंतिम दिन है. यहां अब तक 513 लोगों ने भरा पर्चा है. आज लखनऊ में सरोजिनी नगर से भाजपा प्रत्याशी राजेश्वर सिंह नामांकन करेंगे. लखनऊ की मलिहाबाद सीट से जया देवी और लखनऊ उत्तर से बीजेपी प्रत्याशी नीरज बोरा समेत कई लोग करेंगे नामांकन.
निजी क्षेत्र की नौकरी में 75% आरक्षण, हाई कोर्ट ने हरियाणा सरकार के फैसले पर लगाई रोक, पूछा-क्यों देंगे?
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें देश की और अन्य ताजा-तरीन खबरें