
UP Election 2022: प्रियंका ने जारी किया घोषणा पत्र-उन्नति विधान, चंद्रशेखर ने किया नामांकन, जानिए पल-पल के Update
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस की महासचिव प्रियंका गांधी आज पार्टी का घोषणा पत्र जारी करेंगी, रामपुर में आज आमने-सामने होंगे सीए योगी और अखिलेश यादव, जानिए आज यूपी चुनाव से जुड़े पल-पल के अपडेट्स....

UP Election 2022: यूपी विधानसभा चुनाव के लिए पहले चरण का मतदान 10 फरवरी को होनेवाला है. चुनाव से पहले सभी राजनीतिक पार्टियां जनता से किए वादे को लेकर अपना-अपना घोषणा पत्र जारी कर रही हैं, अपने को बेहतर बताकर पांच साल बेहतरीन सरकार देने का वादा कर रही हैं. इसे लेकर अपने-अपने उम्मीदवारों के लिए एक तरफ जहां जनता से वोट करने की अपील कर रही हैं, वहीं सत्तापक्ष और विपक्ष के बीच आरोप प्रत्यारोप का सिलसिला भी जारी है. भाजपा और सपा ने जहां कल यानी मंगलवार को अपना घोषणा पत्र जारी कर दिया वहीं कांग्रेस आज अपना घोषणा पत्र जारी किया. ये यूपी के लिए कांग्रेस का तीसरा घोषणा पत्र है, जिसे उन्नति विधान का नाम दिया गया है. वहीं आज निर्वाचन अधिकारी अपनी प्रेस कॉन्फ्रेंस भी करेंगे.
Also Read:
LIVE UPDATES TODAY
- आज कांग्रेस की पार्टी महासचिव प्रियंका गांधी यूपी विधानसभा चुनाव को लेकर दोपहर 12.30 बजे प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में पार्टी का घोषणापत्र ‘उन्नति विधान’ जारी किया.
- चंद्रशेखर आजाद ने आज सीएम योगी के खिलाफ सदर विधानसभा सीट से नामांकन दाखिल किया.
- नामांकन के बाद मीडिया से बातचीत के दौरान चंद्रशेखर ने कहा कि हम संविधान को मानने वाले लोग हैं. उनकी पार्टी का मेनिफेस्टो देश का संविधान है.
- उन्होंने कहा कि वह मायावती को अपनी मां के समान मानते हैं.
- बागपत के छपरौली में बीजेपी उम्मीदवार सहेंद्र रमाला के काफिले पर हमला, कार्यकर्ताओं को भी पीटा.
- यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ आज बरेली,रामपुर और मुरादाबाद के चुनावी दौरे पर रहेंगे.
- सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव आज समाजवादी रथ लेकर रामपुर पहुंचेंगे. वह दिन भर 9 जनसभाओं को रामपुर में संबोधित करेंगे. 10 फरवरी को अखिलेश यादव मुरादाबाद में चुनाव प्रचार करेंगे.
- असदुद्दीन ओवैसी आज दोपहर 1 बजे बिजनौर के बढ़ापुर के मैदान में एक चुनावी जनसभा को संबोधित करने वाले थे. बिजनौर जनपद में कुल 8 विधानसभा सीटे हैं.
- खराब मौसम के चलते AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी की बिजनौर में होने वाली जनसभा आज स्थगित कर दी गई है.
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें देश की और अन्य ताजा-तरीन खबरें