
By clicking “Accept All Cookies”, you agree to the storing of cookies on your device to enhance site navigation, analyze site usage, and assist in our marketing efforts Cookies Policy.
UP Election 2022 LIVE Updates News: यूपी में विधानसभा चुनाव की तारीख जैसे-जैसे नजदीक आती जा रही है वहां की राजनीतिक सरगर्मी भी तेज होती जा रही है. पहले चरण का मतदान 10 फरवरी को है और इसके लिए उल्टी गिनती अब शुरू हो चुकी है. जहां एक तरफ राजनेता चुनाव प्रचार में लगे हुए हैं वहीं उम्मीदवारों की नामांकन प्रक्रिया भी जारी है. इसी कड़ी में आज का दिन भाजपा के लिए खास रहा, क्योंकि आज यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने गोरखपुर शहरी विधानसभा सीट से अपना नामांकन पत्र दाखिल किया है. इस दौरान उनके साथ अमित शाह भी मौजूद रहे. योगी आदित्यनाथ के अपना नामांकन दाखिल करने के बाद उनके साथ गृह मंत्री अमित शाह ने गोरखपुर के गोरखनाथ मंदिर में पूजा की.
आगरा में RLD प्रमुख जयंत चौधरी ने कहा कि मैं योगी जी से कहता हूं कि आप हमारी गर्मी निकालने की बात कर रहे हो, हमारा तो कुछ कर नहीं सकते. लेकिन उन नौजवानों की गर्मी कैसे निकालोगे जो नौकरी मांग रहे हैं, किसानों की गर्मी कैसे निकालेंगे.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए मेरठ, गाजियाबाद, अलीगढ़, हापुड़ और नोएडा के मतदाताओं को संबोधित कर रहे हैं.
कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी ने गाजियाबाद में घर-घर जाकर चुनाव प्रचार किया.
प्रियंका ने कहा कि हमने अपने संगठन को मजबूत करने के लिए बहुत काम किया है. उत्तर प्रदेश में पिछले 2 सालों में जमीन पर सिर्फ कांग्रेस ही दिखी है, कांग्रेस ने हर तरह का मुद्दा उठाया है और जनता के साथ सिर्फ कांग्रेस ही खड़ी हुई है.
सीएम योगी आदित्यनाथ आज गोरखपुर सदर से अपना नामांकन पत्र भरा, अमित शाह भी रहे मौजूद. सीएम योगी के कुल 4 प्रस्तावक रहे.
योगी आदित्यनाथ ने आज अपने नामांकन से पहले गोरखनाथ मंदिर में हवन-पूजन किया.
समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने कसा तंज- केंद्रीय बजट को अमृत बजट बता रही है, क्या पहले के बजट जहर थे? :
नामांकन से पहले सीएम योगी ने गोरखपुर में एक जनसभा को संबोधित किया, जिसमें गृह मंत्री अमित शाह, धर्मेंद्र प्रधान भी शामिल रहे.
जनसभा में सीएम योगी ने कहा कि डबल इंजन की सरकार हर मोर्चे पर खरी उतरी. वह बोले की उनकी सरकार में हर वर्ग का विकास हुआ है.
केंद्र सरकार की तारीफ करते हुए योगी ने कहा कि जम्मू कश्मीर से 370 हटाकर आतंकवाद का नामोनिशान मिटाया गया है.
योगी के बाद गृहमंत्री अमित शाह ने जनसभा को संबोधित किया. उन्होंने कहा- तेज आवाज में नारे लगाओ, इतनी तेज नारे लगाओ कि गोरखपुर से सहारनपुर तक आवाज जाए.
शाह ने बताया गोरखपुर का मतलब-जी- से गंगा एक्सप्रेस वे, ओ- ऑर्गेनिक कृषि, आर से रोड, ए- एम्स, के से खाद का कारखाना, पी से पूर्वांचल एक्सप्रेस, आर- रिजनेल मेडिकल रिसर्च सेंटर.” साथ ही 300 सीटें जीतने का दावा किया.
यह जनसभा गोरखपुर के महाराणा प्रताप इंटर कॉलेज में आयोजित की गई.
सीए योगी के नामांकन में चार प्रस्तावक होंगे, जिसमें विश्वनाथ रैदास मंदिर के अध्यक्ष विश्वनाथ, महात्मा गांधी इंटर कॉलेज के मयंकेश्वर पांडे, इंजीनियर सुरेंद्र अग्रवाल , डॉक्टर मंगलेश श्रीवास्तव शामिल हैं.
महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा गाजियाबाद और साहिबाबाद में आज करेंगी चुनाव प्रचार.
काफिले पर हमले के बाद असदुद्दीन ओवैसी को मिली जेड श्रेणी की सुरक्षा.
मुज़फ्फरनगर में आज असदुद्दीन औवेसी का दौरा रद्द, अपने प्रत्याशी के पक्ष में आज करने वाले थे जनसम्पर्क.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज यूपी में प्रचार की कमान संभालेंगे. पीएम मोदी अलीगढ़, नोएडा, मेरठ, गाजियाबाद सहित 5 जिलों में प्रचार करेंगे, जो कि उत्तर प्रदेश के 23 विधानसभा क्षेत्रों को कवर करेंगे.
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें देश की और अन्य ताजा-तरीन खबरें