Top Recommended Stories

UP Assembly Election 2022: पहले चरण का मतदान कल, जानें किन जिलों और सीटों पर पहले चरण के तहत डाले जाएंगे Vote

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के पहले दौर का मतदान गुरुवार 10 फरवरी 2022 को होगा. 11 जिलों की 58 सीटों पर पहले चरण के मतदान गुरुवार सुबह शुरू हो जाएगा और उम्मीदवारों की किस्मत ईवीएम में कैद हो जाएगी. बता दें कि समूचे उत्तर प्रदेश में कुल सात चरणों में मतदान होना है. गुरुवार को पहले चरण में इन 58 सीटों पर मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे.

Updated: February 9, 2022 5:47 PM IST

By Digpal Singh

UP Assembly Election 2022: पहले चरण का मतदान कल, जानें किन जिलों और सीटों पर पहले चरण के तहत डाले जाएंगे Vote

UP Assembly Election 2022: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के पहले दौर का मतदान गुरुवार 10 फरवरी 2022 को होगा. पहले चरण (up phase 1 election) में पश्चमी उत्तर प्रदेश में मतदान हो रहा है. 11 जिलों (up phase 1 election district) की 58 सीटों पर पहले चरण के मतदान गुरुवार सुबह शुरू हो जाएगा और उम्मीदवारों की किस्मत ईवीएम में कैद हो जाएगी. पहले चरण के लिए मंगलवार शाम 6 बजे प्रचार का शोर थम गया था. हालांकि, चुनाव आयोग ने घर-घर जाकर प्रचार करने की छूट उम्मीदवारों को दी है. बता दें कि समूचे उत्तर प्रदेश में कुल सात चरणों में मतदान (UP Election 2022 Schedule) होना है. गुरुवार को पहले चरण में 58 सीटों पर मतदाता (UP Election 2022 Voting) अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे.

Also Read:

पहले चरण में दिल्ली से सटे पश्चिमी यूपी के इलाकों मतदान हो रहा है. इसमें नोएडा सीट भी आती हैं, जहां से मौजूदा विधायक पंकज सिंह एक बार फिर मैदान में हैं. रक्षामंत्री राजनाथ सिंह के बेटे पंकज सिंह को साल 2017 के विधानसभा चुनाव में 2.54 लाख मत में से 1.62 लाख मत मिले थे. उन्हें समाजवादी पार्टी के सुनील चौधरी, कांग्रेस उम्मीदवार पंखुड़ी पाठक और आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी पंकज अवाना से टक्कर मिल रही है. पहले चरण के मतदान में कैराना भी एक महत्वपूर्ण सीट है. यहां इस बार भी पलायन के मुद्दे पर चुनाव हो रहा है. भाजपा ने मृगांका सिंह को उम्मीदवार बनाया है, जबकि समाजवादी पार्टी की तरफ से नाहिद हसन चुनावी मैदान में हैं. नाहिद हसन की बहन इकरा चौधरी यहां से निर्लीय उम्मीदवार के तौर पर चुनाव लड़ रही हैं

मुजफ्फरनगर, बागपत और अतरौली में भी इसी चरण में मतदान हो रहा है. मथुरा से भाजपा ने राज्य सरकार में बिजली मंत्री श्रीकांत शर्मा को चुनावी मैदान में उतारा है. उन्हें समाजवादी पार्टी के देवेंद्र अग्रवाल और कांग्रेस के प्रदीप माथुर टक्कर दे रहे हैं. थाना भवन सीट पर भाजपा ने गन्ना मंत्री सुरेश राणा को अपना उम्मीदवार बनाया है. कांग्रेस ने यहां से सत्य सय्यम सैनी को और सपा-आरएलडी ने अशरफ अली को अपना प्रत्याशी बनाया है.

पहले चरण में शामली, मुजफ्फरनगर, मेरठ, बागपत, गाजियाबाद, हापुड़, गौतम बुद्ध नगर, बुलंदशहर, अलीगढ़, मथुरा और आगरा इन 11 जिलों की 58 सीटों (up election phase 1 constituencies) पर मतदान होना है. नीचे टेबल के जरिए जानें किस जिले में कौन सी सीट पर गुरुवार को होगा मतदान –

क्रम संख्या जिला चुनाव क्षेत्र निर्वाचन क्षेत्र का प्रकार
1 शामली कैराना सामान्य
2 थाना भवन सामान्य
3 शामली सामान्य
4 मुजफ्फरनगर बुढ़ाना सामान्य
5 चरथावल सामान्य
6 पुरकाजी सुरक्षित
7 मुजफ्फरनगर सामान्य
8 खतौली सामान्य
9 मीरापुर सामान्य
10 मेरठ सिवलखास सामान्य
11 सरधना सामान्य
12 हस्तिनापुर सुरक्षित
13 किठौर सामान्य
14 मेरठ कैंट सामान्य
15 मेरठ सामान्य
16 मेरठ दक्षिण सामान्य
17 बागपत छपरौली सामान्य
18 बड़ौत सामान्य
19 बागपत सामान्य
20 गाजियाबाद लोनी सामान्य
21 मुरादनगर सामान्य
22 साहिबाबाद सामान्य
23 गाजियाबाद सामान्य
24 मोदी नगर सामान्य
25 हापुड़ ढोलना सामान्य
26 हापुड़ सुरक्षित
27 गढ़मुक्तेश्वर सामान्य
28 गौतम बुद्ध नगर नोएडा सामान्य
29 दादरी सामान्य
30 जेवर सामान्य
31 बुलंदशहर सिकंदराबाद सामान्य
32 बुलंदशहर सामान्य
33 स्याना सामान्य
34 अनूपशहर सामान्य
35 देबाई सामान्य
36 शिकारपुर सामान्य
37 खुर्जा सुरक्षित
38 अलीगढ़ खैर सुरक्षित
39 बरौली सामान्य
40 अतरौली सामान्य
41 छर्रा सामान्य
42 कोइलो सामान्य
43 अलीगढ़ सामान्य
44 इग्लास सुरक्षित
45 मथुरा छटा सामान्य
46 मांट सामान्य
47 गोवर्धन सामान्य
48 मथुरा सामान्य
49 बलदेव सुरक्षित
50 आगरा एतमादपुर सामान्य
51 आगरा कैंट सुरक्षित
52 आगरा दक्षिण सामान्य
53 आगरा उत्तर सामान्य
54 आगरा ग्रामीण सुरक्षित
55 फतेहपुर सीकरी सामान्य
56 खेरागढ़ सामान्य
57 फतेहाबाद सामान्य
58 बाह सामान्य

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें देश की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

Published Date: February 9, 2022 3:06 PM IST

Updated Date: February 9, 2022 5:47 PM IST