
30 साल में पहली बार यूपी में सभी सीटों पर चुनाव लड़ रही कांग्रेस, प्रियंका ने कहा- हम पूरी ताकत से मैदान में हैं
कांग्रेस की नेता प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) ने कहा कि 30 साल में ये पहला चुनाव है जब कांग्रेस उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में विधानसभा चुनाव (UP Chunav) पूरी ताकत से चुनाव लड़ रही है.

UP Election 2022: कांग्रेस की नेता प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) ने कहा कि 30 साल में ये पहला चुनाव है जब कांग्रेस उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में विधानसभा चुनाव (UP Chunav) पूरी ताकत से चुनाव लड़ रही है. यही नहीं कांग्रेस (Congress) ने 30 साल में पहली बार उत्तर प्रदेश की सभी 403 सीटों पर अपने प्रत्याशी उतारे हैं. प्रियंका गांधी ने कहा कि हम इस बार पूरी ताकत से चुनाव मैदान में हैं. हम जनता के मुद्दे उठा रहे हैं. हम वही मुद्दे उठा रहे हैं, जो वाकई जनता को नुकसान पहुंचा रहे हैं. और जनता से जुड़े हुए हैं.
Also Read:
आज प्रियंका गांधी ने गाजियाबाद के साहिबाबाद में रोड शो किया. प्रियंका गांधी ने इस क्षेत्र की प्रत्याशी संगीता त्यागी के समर्थन में वोट मांगे और उन्हें जिताने की अपील की. संगीता त्यागी दिवंगत कांग्रेस नेता राजीव त्यागी की पत्नी हैं. कुछ महीने पहले राजीव त्यागी का हार्ट अटैक के चलते निधन हो गया था.
We are fighting with all our might. It’s the first time in 30 years that our party has fought on all 403 seats. We are raising issues that pertain to the public & issues that are actually hurting the public: Congress general secretary Priyanka Gandhi Vadra#UPElections2022 pic.twitter.com/k8avfYauJR
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) February 4, 2022
बता दें कि उत्तर प्रदेश में कांग्रेस की कमान प्रियंका गांधी संभाले हुए हैं. वह पिछले काफी समय से उत्तर प्रदेश में सक्रिय हैं. और चुनावी तैयारियों में लगी हुई हैं. काफी समय बाद ऐसा है कि कांग्रेस और कांग्रेस नेता इस तरह से चर्चा में रहते हुए यूपी में सक्रिय हैं.
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें देश की और अन्य ताजा-तरीन खबरें