Top Recommended Stories

UP Election: राकेश टिकैत ने कहा- इस बार पश्चिम यूपी में हिंदू-मुस्लिम और जिन्ना का मैच नहीं होने देंगे

भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने बीजेपी पर एक बार फिर निशाना साधा है.

Published: February 7, 2022 12:03 AM IST

By India.com Hindi News Desk | Edited by Zeeshan Akhtar

UP Election: राकेश टिकैत ने कहा- इस बार पश्चिम यूपी में हिंदू-मुस्लिम और जिन्ना का मैच नहीं होने देंगे
क्या फिर होगा किसान आंदोलन?

UP Election: भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत (Rakesh Tikait) ने बीजेपी (BJP) पर एक बार फिर निशाना साधा है. राकेश टिकैत ने कहा कि इस बार पश्चिमी यूपी में हिंदू-मुस्लिम और जिन्ना का मैच नहीं होंगे देंगे. भारतीय जनता पार्टी पर कटाक्ष करते हुए कहा कि ‘ये पूजा-पाठ वाले नहीं बल्कि बलि लेने वाले हैं.’ टिकैत ने कहा कि भाजपा पिछले एक महीने से इस क्षेत्र में एक विशेष बिरादरी को निशाना बनाकर चुनाव प्रचार कर रही है. उन्होंने कहा, ‘‘यह एक संत और सूबे के मुख्यमंत्री (योगी आदित्यनाथ) को शोभा नहीं देता. प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री किसी पार्टी के नहीं बल्कि सबके होते हैं.’’

Also Read:

राकेश टिकैत ने कहा कि हिंदुत्व का प्रमाणपत्र देने का ठेका भाजपा के पास नहीं है. उन्होंने कहा, ‘‘अब मुज़फ्फरनगर मॉडल नहीं चलेगा. इस चुनाव में तरह-तरह की बातें हो रही है, जनता सब देख रही है. जनता किसी के बहकावे में नहीं आने वाली.’’ उन्होंने दावा किया, ‘‘इस बार पश्चिम उत्तर प्रदेश में हिंदू, मुस्लिम और जिन्ना का मैच नहीं होने देंगे.’’

केन्द्र द्वारा वापस लिए गए कृषि कानूनों के विरोध में एक साल चले किसान आंदोलन के दौरान हुई किसानों की मौत को लेकर भाजपा पर व्यंग्य करते हुए टिकैत ने कहा, ‘‘ये वेशभूषा से तो पुजारी लगते हैं लेकिन ये पूजा-पाठ वाले नहीं बल्कि बलि लेने वाले है. इन्होंने 700 से ज्यादा किसानों की बलि ली है.’’

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें देश की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

Published Date: February 7, 2022 12:03 AM IST