Top Recommended Stories

UP Election 2022: जेपी नड्डा का सपा पर हमला, कहा- यूपी में अब किसी परिवार का नहीं बल्कि कानून का राज

जेपी नड्डा ने कहा कि सपा मुखिया अखिलेश यादव अपने मुख्यमंत्रित्व काल में आतंकवादियों को संरक्षण देते थे.

Published: February 28, 2022 6:50 PM IST

By India.com Hindi News Desk | Edited by Zeeshan Akhtar

UP Election 2022: जेपी नड्डा का सपा पर हमला, कहा- यूपी में अब किसी परिवार का नहीं बल्कि कानून का राज

UP Election 2022: भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने समाजवादी पार्टी पर आतंकवादियों और माफिया तत्वों को प्रश्रय देने का आरोप लगाते हुए सोमवार को कहा कि उत्तर प्रदेश में अब कानून का राज चलता है, किसी परिवार या व्यक्ति विशेष का नहीं. जेपी नड्डा ने जौनपुर और मिर्जापुर में भाजपा प्रत्याशियों के समर्थन में आयोजित चुनावी सभाओं को संबोधित किया. उन्होंने आरोप लगाया कि सपा मुखिया अखिलेश यादव अपने मुख्यमंत्रित्व काल में आतंकवादियों को संरक्षण देते थे. उन्होंने कहा कि उनके मुकदमें वापस लेते थे लेकिन वर्ष 2017 में प्रदेश में भाजपा की सरकार बनने के बाद ऐसे तत्वों के खिलाफ सख्त कार्रवाई हुई है.

Also Read:

जेपी नड्डा ने दावा किया कि प्रदेश में अब कानून का राज चलता है, किसी परिवार या व्यक्ति विशेष का नहीं. भाजपा अध्यक्ष ने दावा किया, “अपने कार्यों का रिपोर्ट कार्ड जनता के बीच लेकर जाने की ताकत भाजपा के सिवा किसी और दल के नेताओं में नहीं है. जो कहा था, वो किया है. जो कहेंगे, वो करेंगे, ये ताकत सिर्फ भाजपा में है. गांव, गरीब, वंचित, पीड़ित, शोषित, समाज के अंतिम पायदान पर खड़ा व्यक्ति, महिलाएं, युवा, किसान की चिंता करने वाली अगर कोई पार्टी है तो वह भाजपा है.” उन्होंने अखिलेश यादव पर कोविड-19 रोधी वैक्सीन को भाजपा का टीका बताते हुए लोगों को भड़काने का आरोप लगाया और कहा कि जब खुद जरूरत पड़ी तो अखिलेश ने टीका लगवा लिया.

भाजपा शासनकाल में मझवा में हुए विकास की चर्चा करते हुए नड्डा ने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत मझवा में 42000 आवास बने हैं और 67000 लोगों को बिजली का कनेक्शन दिया गया है जिन्हें 24 घंटे बिजली मिलती है. गरीबों को मुफ्त में खाद्यान्न योजना देने की चर्चा करते हुए भाजपा अध्यक्ष ने कहा “हम भाषण नहीं देते. हम राशन पहुंचाते हैं और योगी जी ने तो राशन के साथ ही नमक, तेल और चना भी उपलब्ध कराया है जिससे गरीबों को भरपूर पोषण मिले.” आयुष्मान योजना की चर्चा करते हुए नड्डा ने कहा कि लोग पहले विधायक और सांसद मुख्यमंत्री, प्रधानमंत्री को पत्र लिखकर राहत सहायता कोष से इलाज के लिए धन उपलब्ध करवाने के लिए गुहार लगाते थे और अब इस योजना से किसी के पास दौड़ने की जरूरत नहीं है. उन्होंने कहा कि कार्ड के माध्यम से पांच लाख रुपये तक का इलाज हो जाता है.

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें देश की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

Published Date: February 28, 2022 6:50 PM IST