
UP Election 2022: सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने बताया PM का मतलब, वो होता है Packers And Movers
यूपी विधानसभा चुनाव में चौथे चरण का मतदान कल होनेवाला है. इससे पहले सोमवार को सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने भाजपा पर कटाक्ष करते हुए कहा है कि सत्तारूढ़ दल के खिलाफ जनता में 440 वोल्ट का एक करंट है. इसके साथ ही उन्होंने बताया PM का मतलब, कहा-वो होता है Packers And Movers.

UP Election 2022: यूपी विधानसभा चुनाव के चौथे चरण का मतदान 23 फरवरी को होनेवाला है. इसके बाद मतदान के तीन और चरण बाकी हैं. चौथे चरण के लिए होनेवाले मतदान से पहले समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष (Samajwadi party supremeo) अखिलेश यादव (akhilesh yadav) ने प्रधानमंत्री का मतलब बताया है. अखिलेश ने पीएम मोदी पर कटाक्ष किया है और बताया है कि इसका मतलब होता है ‘पैकर्स एंड मूवर्स.’ इसके बाद अखिलेश ने कहा कि उन्होंने कहा “सत्तारूढ़ दल के खिलाफ जनता में 440 वोल्ट का एक करंट है.”
Also Read:
अखिलेश यादव ने हरदोई जिले के संडीला निर्वाचन क्षेत्र में सोमवार शाम को एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए कहा, “मुख्यमंत्री ने उत्तर प्रदेश चुनाव के लिए पीएम को बुलाया है. लोग जानते हैं कि पीएम का क्या मतलब है. इसका मतलब है कि उनके पैकर्स एंड मूवर्स (पीएम)उन्हें भाजपा की हार के बाद बाहर भेजने के लिए तैयार हैं.”
उन्होंने कहा, “इस बार भाजपा और प्रदेश की जनता के बीच सीधी लड़ाई है. हम उन लोगों के साथ हैं जो सीधे भाजपा के खिलाफ लड़ रहे हैं. अगली सरकार न तो बसपा और न ही कांग्रेस बनाने जा रही है. आप अपना वोट उन्हें देकर नष्ट ना करें और सुनिश्चित करें कि सपा अगली सरकार बनाए.”
उन्होंने कहा कि अनुमान है कि उत्तर प्रदेश चुनाव के पहले और दूसरे चरण में समाजवादी पार्टी ने सीटों के मामले में शतक लगाया है और तीसरे और चौथे चरण के बाद यह ‘दोहरा शतक’ होगा. यादव ने कहा कि बाकी चरणों (पांचवें, छठे और सातवें) में भाजपा पूरी तरह से हार जाएगी.
‘जनता ने खड़ी कर दी है इनकी खटिया, इसलिए इनके बयान आ रहे हैं घटिया’
अखिलेश ने आगे कहा, “भाजपा को यह समझ नहीं आया कि जनता में उसके खिलाफ 440 वोल्ट का करंट है. उसके नेताओं की भाषा बदल गई है. ‘जनता ने खड़ी कर दी है इनकी खटिया, इसलिए इनके बयान आ रहे हैं घटिया’. भाजपा की भाषा बेहद ,खराब हो गई है क्योंकि लोगों ने इसे छोड़ दिया है.”
यह आरोप लगाते हुए कि बहुजन समाज पार्टी (बसपा) और भारतीय जनता पार्टी के बीच एक गुप्त समझौता है, सपा प्रमुख ने कहा कि बसपा के मास्टर भाजपा में बैठे हैं.
उन्होंने कहा, “मुझे उम्मीद है कि आप समझ गए होंगे कि जो हाथी (बसपा के प्रतीक) पर बैठे हैं, वे कहीं भी जा सकते हैं. उनके गुरु किस पार्टी में बैठे हैं? उनके गुरु भाजपा में बैठे हैं, हम बहुमत से सरकार बना रहे हैं.”
इनपुट-आईएएनएस
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें देश की और अन्य ताजा-तरीन खबरें